आगामी त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेठी की बैठक
लखीमपुर खीरी गोला :- गोला कोतवाली मे आने वाले त्योहारों को लेकर की गयी पीस कमेठी कु बैठक इस बैठक मे गोला नगर के नगरवासी एकत्रित हुए,
ब्यूरो चीफ मनोज वर्मा आज का मुद्दा
लखीमपुर खीरी गोला :- गोला कोतवाली मे आने वाले त्योहारों को लेकर की गयी पीस कमेठी कु बैठक इस बैठक मे गोला नगर के नगरवासी एकत्रित हुए, बैठक मे नवरात्रि दशहरा,शिव बारात, को लेकर वार्तालाप की गयी, कई मुख्य बिन्दुओ पर वार्तालाप कर सुरक्षित रहकर मनाने को कहा गया, तीन अक्टूबर से प्रारम्भ ही रहें नवरात्रि मे प्रतिमा स्थापित से लेकर विसर्जन तक को लेकर गोला क्षेत्रधिकारी ने सभी की बाँट सुनी, गोला क्षेत्राधिकारी ने सभी से जानकरी भी हांसिल की कि कहाँ कहाँ पर सुरक्षित मूर्तियों को स्थापित की जाएंगी
गोला तहसीलदार ने भी विसर्जन को लेकर कहा की विसर्जन के समय अगर नहर मे पानी नहीं है तो सभी लोग आगे कुछ ही दुरी पर उल्ल नदी मे मुर्तिया विसर्जित की जाएंगी,साथ विसर्जन के लिए जाते समय मूर्तियों को ज्यादा ऊँचाई पर रखने से भी मना किया, इस पीस कमेठी की बैठक मे सभी लोगो ने शान्ति व्यवस्था व सुरक्षित रहकर त्यौहार मनाने की अपील की है।
इस मौके पर गोला तहसीलदार, गोला क्षेत्राधिकारी,थाना प्रभारी व गोला के सभी आसपस के क्षेत्रो से आये हुए नगरवासी व ग्रामवासी मौजूद रहें।