पीयूष गोयल आहार मेले का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, 23 अप्रैल । प्रगति मैदान में 26 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले आहार मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।

पीयूष गोयल आहार मेले का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, 23 अप्रैल । प्रगति मैदान में 26 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले आहार मेले का
उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की


तरफ से जानकारी दी गई है कि उद्घाटन समारोह हॉल नंबर-5 (भूतल) में 26 अप्रैल की सुबह साढ़े 10 बजे शुरू
होगा।

जिसमें आईटीपीओ के अध्यक्ष एलसी गोयल व अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। 36वें आहार मेले में खाद्य पदार्थ
बनाने वाली कंपनियां,

संस्थाएं व फर्म अपने उत्पाद रखेंगे। यह मेला व्यापारी से व्यापारी (बी2बी) श्रेणी का है।
जिसमें व्यापारी अपने उत्पादों को बिक्री हेतु दूसरे कारोबारियों के सामने रखते हैं,

जिसके बाद वो उन्हें आम लोगों
के बीच बेच सकते हैं।

इसमें स्टार्टअप से लेकर नए उत्पाद एवं सेवा तैयार करने वाली कंपनियों की संख्या काफी
ज्यादा रहती है।

इस बार करीब 15 विदेशी कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं।