बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्र कि राज्य सभा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर मनाई खुशी
स्याना में बुधवार को तहसील बार सभागार में कार्यक्रम हुआ। बर काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्र कि राज्य सभा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर साथी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
काउंसिल आफ इंडिया चेयरमैन के राज्य सभा प्रत्याशी घोषित होने पर अधिवक्ताओं ने मनाई खुशी
स्याना में बुधवार को तहसील बार सभागार में कार्यक्रम हुआ। बर काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्र कि राज्य सभा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर साथी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अधिवक्ताओं ने बार सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर खुशी का इजहार किया।
सह सचिव दुष्यंत शर्मा ने कहा कि पश्चिम चम्पारण के बगहा निवासी मनन मिश्र का जन्म एक नवम्बर 1956 को हुआ। इन्होंने पटना विवि से एलएलबी की डिग्री ली है। वे विश्वविद्यालय टॉपर रहे थे। गोपालगंज से उन्होंने वकालत की शुरुआत की थी। 1982 में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता बने। 2009 से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। 2010 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने। 2012 से वे लगातार बार काउंसिल के चेयरमैन हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी 2014 में भाजपा की सदस्यता ली। बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक भी थे।
कार्यक्रम में सह सचिव दुष्यंत शर्मा, श्यामवीर सिंह पुंडीर, अजीत कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह ,कैलाश चंद ,मनोज त्यागी ,जाकिर उल हक ,जितेंद्र भारद्वाज ,निशांत गर्ग ,प्रदीप कुमार ,कांति सिंह आदि रहे।