सदर बाजार में ट्रांसपोर्ट कंपनियों के एजेंट की मनमानी
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों के एजेंटों द्वारा की जा रही वसूली पर आपत्ति उठाई है।

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों के
एजेंटों द्वारा की जा रही वसूली पर आपत्ति उठाई है।
इसको लेकर शुक्रवार को फेडरेशन की बैठक हुई,
जिसमें सदर बाजार के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और
अध्यक्ष राकेश यादव यादव ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कंपनियों के बुकिंग एजेंट माल बुक करते समय बिल्टी
चार्ज ₹के नाम पर 20 से लेकर ₹250 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहे हैं। जो नहीं देता है तो उसका
माल बुक नहीं करते और ना ही इसकी रसीद देते हैं। इस मनमानी के बीच व्यापारी और मजदूरों को
काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मजदूर रात को ही माल लेकर जाते हैं। रात को 12-1 बजे अगर बुकिंग
नहीं होगी तो वह माल कहां रखेगा।
मजदूर के पैसे ना देने पर उसे धमकी दी जाती है। कई बार मजदूर
अलग-अलग व्यापारियों से जुड़े सामान के पांच से दस नग लेकर जाता है। उसके पास पैसे ना होने पर
या कम होने पर माल बुक नहीं हो पाता। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि एजेंटों की यह
मनमानी नहीं रुकती है
तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। बैठक में फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष
चौधरी योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महिंद्रा, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, रमेश सचदेवा, महासचिव
कमल कुमार व्यापारी नेता सुनील पुरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।