आदर्श जूनियर हाई स्कूल सेक्टर 12 में दुर्गा पूजा एवं रामलीला  मंचन में - श्री राम जन्म उत्सव

आदर्श जूनियर हाई स्कूल सेक्टर 12 में दुर्गा पूजा एवं रामलीला  मंचन में - श्री राम जन्म उत्सव से लेकर अहिल्या उद्धार तक की लीला का मनोहारी मंचन

आदर्श जूनियर हाई स्कूल सेक्टर 12 में दुर्गा पूजा एवं रामलीला  मंचन में - श्री राम जन्म उत्सव

मुकेश गुप्तावरी संवाददाता गौतम बुध नगर

आदर्श जूनियर हाई स्कूल  सेक्टर 12 नोएडा गौतम बुध नगर में विगत कई दशकों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है साथ ही साथ रामलीला का मंचन भी धूमधाम से किया जाता है

कमेटी द्वारा रामलीला मंचन पूजा आरती के साथ शुरुआत हुई।  श्री राम जन्म उत्सव, सीता जन्म, श्री रामजी की बाल लीला, मारीच  व सूंड द्वारा गुरु विश्वामित्र जी का यज्ञ भंग, तड़का व सूंड वध, मिथिला से निमंत्रण, अहिल्या उद्धार लीला का मंचन किया गया


रामलीला कमेटी द्वारा आज महाराज दशरथ के दरबार में चारों भाइयों की धूमधाम और मस्ती की लीला का मंचन बड़े धूमधाम से किया गया श्री राम श्री लक्ष्मण श्री भारत और श्री शत्रुघ्न की बाल लीलाओं से सुसज्जित महाराज दशरथ का महल मानो किसी स्वर्ग से काम नहीं दिखाई दे रहा था रामलीला मंचन मैं गुरु विश्वामित्र के साथ चारों भाइयों को अस्त्र-शास्त्र की शिक्षा हेतु गुरुकुल जाने पर मानों का एकदम गुमसुम हो जाना और राजा दशरथ उदास हो जाना जैसी लीलाओं का मंचन किया गया जिसमें दर्शक भाव विभोर हो गए


जहां एक और सभी माताए अपने चारों बच्चों पर प्यार लुटा रही हैं वही पिता राजा दशरथ के प्यार से चारों नन्हे राजकुमार खुशी मना रहे हैं सारे राजकुमारों में तीनों माताएं अपने सबसे छोटे पुत्र शत्रुघ्न को बाहों में लेकर घूम रही हैं मानो की सबसे प्यार वही ह वही राम अपने नाम के अनुरूप सभी से व्यवहार कर रहे हैं और अपने छोटे तीनों भाइयों पर स्नेह और प्यार बरसा रहे हैं