मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराना बेहद ख़ौफनाक

शेरकोट : मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार (19 जुलाई) को वायरल हुआ था. इस खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को सन्न कर दिया है

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराना बेहद ख़ौफनाक

आज का मुद्दा संवाददाता, अदनान राईन

शेरकोट : मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार (19 जुलाई) को वायरल हुआ था. इस खौफनाक घटना के वीडियो ने पूरे देश को सन्न कर दिया है

. इस हैवानियत भरी घटना से गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं जनपद के चर्चित मेहनती व जनपद मे कांग्रेस के मजबूत नेता  कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष अरमान सैफी का भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई

की मांग के साथ साथ मुख्यमंत्री से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान मे कांग्रेसी नेता अरमान सैफी ने मणिपुर  इस शर्मशार घटना  पर केंद्र -प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढाओ

का नारा झूठा है जो आज फिर इस घटना ने साबित कर दिया है  अगर भाजपा सरकार में थोड़ी भी शर्म और बची हो तो मणिपुर को बचाने के लिए आगे आए।

अरमान सैफी ने कहा कि राजनीति करने का समय हर वक्त नहीं होता जिस तरह मणिपुर जल रहा है ओर अब मणिपुर में इन दो महिलाओं के ऊपर जिस तरह से हैवानियत हुई है मैं पूछना चाहता हूं वहा के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री से की मणिपुर की

हैवानियत देखकर किसका खून नहीं खोल रहा होगा मुझे पूरा यकीन है कि ये मरी हुई सरकार और बेशर्मी की चादर ओढ़ कर सोए  कुछ लोग अब भी कुछ नहीं बोलेंगे। ये पूरी घटना 4 मई की बताई जा रही है उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत

तेजी से वायरल किया जा रहा है मैं उन लोगों से भी से पूछना चाहता हूं जो सोशल मीडिया पर बिना महिला का फेस कवर किए इस वीडियो को लगातार वायरल कर रहे हैं

कि क्या आपके हाथ नहीं कांप रहे है, की आप जिस प्रकार इस वीडियो को वायरल कर रहे हैं उससे इन महिलाओं को कितना कुछ सहना पड़ेगा। अरमान सैफी ने सरकार से सवाल पूछा कि बिलकिस बानो के गैंगरेप के आरोपियों को रिहा करने वाले क्या

अब मणिपुर में इंसाफ करेंगे। वही दूसरी और कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव मोहम्मद सैफ उर्फ बाबा ने भी प्रेस को जारी बयान मे  इस घटना पर दुख जताते हुए हुए इसे देश का दुर्भाग्य बताया उन्होंने कहा की जिस देश में कभी बेटियां देवी

स्वरूप होती थी आज भाजपा राज मे  उसी देश मे  किस तरह से उनके साथ बर्बरता हो रही है जो नाकाबिले बर्दाश्त है उन्होंने मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि क्या अब भी मुख्यमंत्री को कोई लज्जा बाकी है। मोहम्मद सैफ ने कहा

कि सरकार कार्रवाई के लिए वीडियो वायरल होने का इंतजार कर रही थी। सरकारें क्या बेटी बचाएगी हम शर्मिंदा हैं कि इतना सब होने के बाद भी डबल इंजन की सरकार मणिपुर में चल रही है। राष्ट्रपति का होना ना होना बराबर है प्रधानमंत्री सिर्फ भाषण और

रेडियो पर बोलने के लिए ही रखे गए हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री अमेठी और राहुल गांधी से ज्यादा कुछ बोलती नहीं है।