करोड़ों की लागत से बनी गौशाला में आए दिन हो रही गोवंश की मौत

धामपुर : शेरकोट के अंतर्गत नया गांव में योगी सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई गौशाला में जहां लगातार हो रही गोवंश की मौत, वही जब हमारे संवाददाता ने गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां पर गोवंश के खाने के लिए केवल और केवल सूखा चारा देखने को मिला

करोड़ों की लागत से बनी गौशाला में आए दिन हो रही गोवंश की मौत

आज का मुद्दा संवाददाता शरीफ मलिक

धामपुर : शेरकोट के अंतर्गत नया गांव में योगी सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई गौशाला में जहां लगातार हो रही गोवंश की मौत,

वही जब हमारे संवाददाता ने गौशाला का निरीक्षण किया तो वहां पर गोवंश के खाने के लिए केवल और केवल सूखा चारा देखने को मिला, वही इस संबंध में जब हमने पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने पशुओं को अफारा से मरने की बात

कही। इस संबंध में जब हमने शेरकोट नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण मुरारी से बात की तो उन्होंने सरकारी कार्य से

बाहर जाने की बात कही, वही एक कर्मचारी ने नाम न बताने के अनुरोध पर बताया

कि गोवंश के हिसाब से हरा चारा नाम मात्र को ही मिल रहा है, वही गौशाला में गंदगी का अंबार देखने को मिला।