मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामघाट गंगा नगरी पहुँचे एसपी देहात जायजा लेने।

रामघाट में 8 मार्च महाशिवरात्रि मेला को लेकर एसपी देहात रोहित मिश्रा ने गंगा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर रामघाट थाना प्रभारी बौवेश को सख्त निर्देश दिए हैं

मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामघाट गंगा नगरी पहुँचे एसपी देहात जायजा लेने।

रामघाट  रामघाट में 8 मार्च महाशिवरात्रि मेला को  लेकर एसपी देहात रोहित मिश्रा ने गंगा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा  लेकर रामघाट थाना प्रभारी बौवेश को सख्त निर्देश दिए हैं।


आपको बता दें गत वर्षो की भांति रामघाट गंगा घाट से लाखों की संख्या में राजस्थान हरियाणा मध्य प्रदेश अलीगढ़ आगरा फिरोजाबाद बुलंदशहर ,मथुरा वृंदावन हरदासपुर बिजौली आदि स्थानों से शिव भक्त,जल भरने के लिए यहां आकर अपनी कावड़ों को सजा धजा कर जल लेकर पैदल अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं

 जिनकी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसपी देहात रोहित मिश्रा ने गंगा घाट का निरीक्षण कर उन्होंने बताया गंगा घाट पर लाखों की संख्या में आने वाले शिव भक्तों की पूर्ण  सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी मात्रा में पुलिस बल लगाया जाएगा मेला में जाम ना लग सके जिसके लिए  बैरिकेडिंग व चेक पोस्ट व्यवस्था की जा रही है मेला शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी मेला असामाजिक तत्वों  उठाई गीरों पर कड़ी नजर रखने हेतु मेला में सिविल वर्दी में पुलिस बल के जवान लगाए जाएंगे।यहां के शिव मंदिरों पर जहां पर जल चढ़ाया जाता है

वहां पर पुलिस बल लगाकर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी मिश्रा ने रामघाट थाना प्रभारी को सख्त निर्देष दिए मेला में आने वाले शिव भक्तों के साथ नम्रता से व्यवहार किया जाए शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए गंगा घाट से लेकर अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा तक शिवाभक्तों की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की  इस मौके सीओ  रामकरण थाना प्रभारी बौवेश एस एस आई सुखपाल सिंह  आदि समाज सेवी मोंटी शर्मा हिमांशु शर्मा, लक्ष्मण शर्मा  इंद्रपाल सिंह रविंद्र सिंह राजू यादव ओमवीर सिंह प्रधान श्यामसुंदर शर्मा अनुज मित्तल आदि  लोग उपस्थित रहे।