टीवी में शॉट सर्किट से मकान में लगी आग
नोएडा। सेक्टर-15 स्थित नया बांस गांव के एक मकान में बुधवार दोपहर आग लग गई। आग कमरे में रखे टीवी में लगी।

टीवी में शॉट सर्किट से मकान में लगी आग
नोएडा। सेक्टर-15 स्थित नया बांस गांव के एक मकान में बुधवार दोपहर आग लग गई। आग कमरे में रखे टीवी में लगी। इसकी वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-15 स्थित नया बांस गांव में एक परिवार किराए के मकान में रहता है।
दोपहर में परिवार टीवी देख रहा था। इस दौरान अचानक शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। तेजी से धुंआ बढ़ा और कमरे में भरने लगा। इस दौरान कमरे से सभी लोग बाहर सड़क पर आ गए। दमकल विभाग को सूचना दी गई। जिस कमरे में आग लगी वो काफी संकरी गली में था।
ऐसे में मुख्य सड़क पर दमकल की गाड़ी को खड़ा किया गया और अंदर पाइप पहुंचाकर आग को बुझाया गया। आग से कमरे रखा सामान धुएं से काला पड़ गया।