यह है जनपद अंबेडकरनगर यहां प्रधानमंत्री आवास के साथ सरकारी जमीन भी होती है मुहैया
यह है जनपद अंबेडकरनगर यहां प्रधानमंत्री आवास के साथ सरकारी जमीन भी होती है मुहैया
*यह है जनपद अंबेडकरनगर यहां प्रधानमंत्री आवास के साथ सरकारी जमीन भी होती है मुहैया*
अंबेडकरनगर
जनपद मुख्यालय के रावीबहाउद्दीनपुर का दबंग कोटेदार जो कि tके अनुरूप मिल गया प्रधानमंत्री आवास। वाह रे वाह योगी सरकार देखने में तो ऐसा लगता है इस सरकार में हर चीज संभव है। रावीबहाउद्दीनपुर लगभग 48 विश्वा तालाब का रकबा जो कि कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है उस पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बन देख रही है। रामचरित्र वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास का निर्माण तालाब की भूमि पर करवाया जा रहा है जिसकी शिकायत विजय कुमार मिश्रा एडवोकेट द्वारा जिला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। अब देखना यह है कि साहब प्रधानमंत्री आवास की जांच करवाते हैं या प्रधानमंत्री आवास के निर्माण का कार्य जो अवैध जमीन (तालाब की भूमि) पर किया जा रहा है उस पर कार्यवाही करते हैं यह भविष्य के गर्भ में है।