कन्या जन्म पर कुआं पूजन

गुरुग्राम, । सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का समाज में पूरा असर दिखाई दे रहा है। कन्या जन्म पर अब लोग पुत्र जन्म के समान कुआं पूजन करने कर खुशियां मनाने लगे हैं।

कन्या जन्म पर कुआं पूजन

गुरुग्राम,  सरकार की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का समाज में पूरा असर दिखाई दे रहा
है। कन्या जन्म पर अब लोग पुत्र जन्म के समान कुआं पूजन करने कर खुशियां मनाने लगे हैं।

दौलताबाद कूणी
निवासी सतबीर यादव की दूसरी पोती हुई तो उन्होंने कुआं पूजन किया और प्रीति भोज का आयोजन किया।


सतबीर ने पहली पोती के जन्म पर भी कुआं पूजन किया था। सतबीर यादव ने बताया कि वे सरकार से पूरी तरह
सहमत हैं तथा बेटा बेटी में भेद नहीं करते हैं।

वे अपनी पोती को भी पोतों के समान ही उच्च शिक्षा दिलवाएंगे।


इस अवसर पर कन्या एंजल की दादी इंद्रा देवी, माता अंजलि देवी, ताऊ अमित, राजेंद्र, राम अवतार, धर्मबीर तथा
वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।