रिसिया बहराइच के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

रिसिया बहराइच के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया| जिसमे मुख्य अतिथि श्री वसीम शेरवानी जी ने ध्वजारोहण किया तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया|

रिसिया बहराइच के प्रांगण  में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया  गया

ग्लोबल स्कूल ऑफ़ लर्निंग रिसिया बहराइच के प्रांगण  में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया  गया| जिसमे  मुख्य अतिथि श्री वसीम शेरवानी जी ने ध्वजारोहण किया तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया|

कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण तथा विद्यालय के प्रमुख छात्र छात्रा तथा अन्य काउंसिल सदस्य के साथ पूरे विद्यालय के छात्र छात्रा तथा शिक्षक शिक्षिका द्वारा झंडे के अभिवादन के साथ हुआ । दिन का रंगारंग कार्यक्रम का प्रारंभ नर्सरी था lkg के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य से हुआ जिसे मैथिली मैडम तथा अनुराधा मैडम ने तैयार किया था। सुश्री प्राची द्वारा निर्देशित upper KG के बच्चों की प्रस्तुति के बाद विद्यालय की प्रमुख छात्रा सुश्री तरु का संदेश, कक्षा पहली , दूसरी, के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य जिसे सुश्री aiman, सुश्री अनुपमा ने किया था। इन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुश्री मनीषा द्वारा निर्देशित डांडिया पीटी तथा श्री सलमान द्वारा तैयार ह्यूमन पिरामिड था। विद्यालय के मुख्य छात्र मास्टर अब्दुल्लाह का उत्साह से भरा भाषण और साबरीन मैडम द्वारा तैयार कक्षा 5के बच्चों के नृत्य के साथ रंगारंग कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

मुख्य अतिथि श्री वसीम शेरवानी ने बच्चों को एक सफल नागरिक के गुणों से अवगत कराया तथा उस पर अग्रसर होने की सलाह दी।  कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या डॉo अनुपमा झा जी के धन्यवाद भाषण के द्वारा हुआउक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वसीम शेरवानी जी, प्रधानाचार्या डाo अनुपमा झा, उप प्रधानाचार्या श्रीमती सुहेला अनवार सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे