Noida थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा ई-सिगरेट व गांजा सप्लाई करने वाले गैंग के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा एनसीआर में स्कूल, कालेजों व यूनिवर्सिटी व पीजी में रहकर पढनें वालें छात्र छात्राओ कों फुटकर में बेचते है तथा जो पैसे की बचत होती है, उसे हम तीनों लोग बांट लेते है।