सेठ आनंदम जयपुरिया स्कूल ने 100 रुपये के स्टाम्प पेपर की बेड़ियों में जकड़ा टी .सी देने का अधिकार
इंदिरापुरम द्वारा अभिभावक प्रवीण वर्मा जिनका बेटा सात्विक वर्मा शिक्षा सत्र 2020 / 21 में स्कूल से कक्षा 12 पास कर चुका है अभिभावक द्वारा दिनाँक 13 /11/2021 दिन शुक्रवार को स्कूल से छात्र की टी .सी एवम चरित्र प्रमाण पत्र मांगने पर स्कूल द्वारा डी एफ आर सी के निर्णय अनुसार कुछ बकाया राशि(7972/=) अदा करने पर ही टी .सी एवं प्रमाण पत्र देने की बात कही गई जिस पर सहमति जताते हुए अभिभावक द्वारा स्कूल प्रशासन द्वारा बताई गई धन राशि जमा करा दी गई जिस पर स्कूल प्रशासन द्वारा सोमवार को टी . सी और चरित्र प्रमाण पत्र ले
जीपीए ने की जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत
जिले के नामी स्कूल सेठ आनंदम जयपुरिया स्कूल , इंदिरापुरम द्वारा अभिभावक प्रवीण वर्मा जिनका बेटा सात्विक वर्मा शिक्षा सत्र 2020 / 21 में स्कूल से कक्षा 12 पास कर चुका है अभिभावक द्वारा दिनाँक 13 /11/2021 दिन शुक्रवार को स्कूल से छात्र की टी .सी एवम चरित्र प्रमाण पत्र मांगने पर स्कूल द्वारा डी एफ आर सी के निर्णय अनुसार कुछ बकाया राशि(7972/=) अदा करने पर ही टी .सी एवं प्रमाण पत्र देने की बात कही गई जिस पर सहमति जताते हुए अभिभावक द्वारा स्कूल प्रशासन द्वारा बताई गई धन राशि जमा करा दी गई जिस पर स्कूल प्रशासन द्वारा सोमवार को टी . सी और चरित्र प्रमाण पत्र ले जाने के लिए कहा गया लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा दिनाँक 14/11/2021 को रात्रि 9.30 पर मेल द्वारा कहा गया कि डी एफ आर सी का निर्णय पर कोर्ट से स्टे लेने के कारण टी .सी और प्रमाण पत्र लेने के लिये आपको 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अंडरटेकिंग देनी होगी उसके बाद ही आपको टी .सी और चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसकी शिकायत अभिभावक द्वारा जीपीए से की गई जिसका सज्ञान लेते हुये जीपीए द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्या से 100 रुपये के स्टाम्प पेपर की बाध्यता समाप्त कर टी .सी और चरित्र प्रमाण पत्र देने का अनुरोध किया गया जिससे कि छात्र की आगे की पढ़ाई बाधित ना हो जिस पर प्रधानाचार्य द्वारा 100 रुपये के स्टाम्प पेपर के विषय मे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सहमति देने की बात कही गई जीपीए ने जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखा कि मान्य न्यायलय , जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति एवम कैन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के किसी भी आदेश में अभिभावक को छात्र की टी सी एवम चरित्र प्रमाण पत्र के लिये 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर अंडर टेकिंग लेने के लिए बाध्य करने का आदेश जारी नही किया गया है स्कूल द्वारा स्वयं के नियम एवम कानून बना अभिभावको पर थोप उनका शोषण किया जा रहा है जो कि न्याय संगत नही है स्कूल द्वारा लागू की गई अनावश्यक शर्तो के कारण टी .सी एवम चरित्र प्रमाण पत्र नही मिलने से अभिभावक और छात्र सात्विक वर्मा मानसिक तनाव में है जीपीए ने डी . आई .ओ. एस से अनुरोध किया कि स्कूल प्रशासन से वार्ता कर तत्काल प्रभाव से छात्र की टी .सी एवम चरित्र प्रमाण पत्र जारी कराया जाए और 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर कंसेंट लेने की बाध्यता को समाप्त कराई जाए जिससे कि छात्र की आगे की पढ़ाई में कोई व्यवधान न आये ।
सोजन्य से
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन