सफाई कर्मचारियों से सांसद गौतम गंभीर ने की मुलाकात
नई दिल्ली, 02 मार्च पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

नई दिल्ली, 02 मार्च पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को
लेकर हड़ताल पर हैं.
आज पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर ने अपने कार्यालय पर सफाई कर्मचारयों के प्रतिनिधियों
से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगें सांसद गौतम गंभीर के सामने रखीं और
ज्ञापन सौंपा।
सफाई कर्मचारी निगम में स्थायी नौकरी और अनुकम्पा नियुक्तियों को लेकर धरने पर बैठे हैं. सफाई
कर्मचारियों की मांग है
कि उन्हें निगम में स्थायी किया जाए, तथा जिन सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है
उनकी जगह उनके परिवारवालों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए. मुलाकात के दौरन सांसद गौतम गंभीर ने
कर्मचारियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
गौतम गंभीर ने कहा;जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगाना
आपका अधिकार है,
लेकिन उस से ज्यादा जरुरी आपकी जो उचित मांगें हैं उसमें आपकी मदद कर सकूं सांसद
कार्यालय पर हुई मुलाकात में सफाई कर्मचारियों ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में किये गए कार्यों को सराहा।