सरस्वती इंटर कालेज के छात्रों ने हाथो मे तिरंगा लेकर रैली निकाल कर लोगो को जोश से भर दिया
रिसिया नगर में हर घर तिरंगा यात्रा रैली में सरस्वती इंटर कालेज के छात्रों ने हाथो मे तिरंगा लेकर रैली निकाल कर लोगो को जोश से भर दिया,

सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा रैली निकाल कर जोश से ओत प्रोत कर दिया।
रिसिया नगर में हर घर तिरंगा यात्रा रैली में सरस्वती इंटर कालेज के छात्रों ने हाथो मे तिरंगा लेकर रैली निकाल कर लोगो को जोश से भर दिया,इस तिरंगा यात्रा में प्राचार्य घनश्याम बाजपेई ने सभी बच्चो संग नगर का भ्रमण कर वन्देमातरम गुंजमान कर दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विद्यालय के 10B की छात्रा हिना बेगम प्रथम स्थान, अग्रिम श्रीवास्तव कक्षा8B द्वीतीय स्थान तथा अंश पटेल कक्षा 8 B ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें कल स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर बी एन सिंह, सुनील कुमार राय, राम प्रकाश, प्रेम कुमार, डीके वर्मा, साजिद हसन खान, लक्ष्मण प्रसाद, विनय शर्मा, विनोद कुमार, रिखम चौधरी, संदीप वर्मा, हनुमान प्रसाद, जितेंद्र यादव, आरिफा फातमा, सुचित्रा मिश्रा, विनीत कुमारी सिंह, संचित मिश्रा , सुनीत रस्तोगी , के अलावा पुलिस चौकी इंचार्च एवं पुलिस के जवान सुरक्षा में लगे रहे। साथ में सम्सत स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत बगंलाचक हर घर तिरंगा यात्रा रैली में कम्पोजिट विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ गांव के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे ग्राम पंचायत में रैली धुमाई इस अवसर पर सुरेश प्रताप सिंह प्रधान प्रतिनिधि बगंलाचक, अशोक कुमार, राम नरेश यादव, राजेश तिवारी, के साथ विद्यालय के छात्र राजा, रवि दिलीप हिमांशु, अजय रोहित, लल्लू, समेत तमाम लोगों उपस्थित रहे,