थाना जसपुरा जनपद बांदा में मिशन शक्ति अभियान के फेज 5 के तहत महिलाओं को एकत्रित कर नारीसुरक्षा,नारीसम्मान,नारीस्ववलंबन के महत्व को समझाते हुएb जागरूक किया

साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं उनसे उनकी समस्याएं पूछीं गईं सभी ने कुशलता प्रकट की।

थाना जसपुरा जनपद बांदा में मिशन शक्ति अभियान के फेज 5 के तहत महिलाओं को एकत्रित कर नारीसुरक्षा,नारीसम्मान,नारीस्ववलंबन के महत्व को समझाते हुएb जागरूक किया

जसपुरा, बांदा।शुक्रवार को कस्बा जसपुरा थाना जसपुरा जनपद बांदा में मिशन शक्ति अभियान के फेज 5 के तहत महिलाओं को एकत्रित कर नारीसुरक्षा,नारीसम्मान,नारीस्ववलंबन के महत्व को समझाते हुएb जागरूक किया गया।

Lशासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर,जैसे आपात कालीन सेवा 112,वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, आदि से अवगत कराया।एवम् वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवम् उनसे बचने के बारे में जानकारी दी।

साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं उनसे उनकी समस्याएं पूछीं गईं सभी ने कुशलता प्रकट की। बांदा से सनम मलिक की रिपोर्ट