हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कठोर कार्रवाई की मांग
पिछले दिनों हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता और उनके पिता के ऊपर हुए केस का विरोध करने वाले वकीलों पर पुलिस की लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता और उनके पिता के ऊपर
हुए केस का विरोध करने वाले वकीलों पर पुलिस की लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश
में अधिवक्ता उक्त लाठी चार्ज का विरोध करते हुए हड़ताल भी कर रहे हैं। इसी दौरान अधिवक्ता एवं
बैनामा लेखक बार एसोसिएशन ने भी लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल रखते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर
कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
किस संबंध में उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता एवं बैनामा
लेखक बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर-33 नोएडा में आयोजित की गई। बैठक में
शामिल एसोसिएशन के सदस्यों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा हापुड़ में वकीलों
पर घोर अत्याचार किया गया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
एडवोकेट सीएस नागर ने बताया कि बैठक के दौरान सभी वकीलों ने इस घटना की एक स्वर से निंदा
करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
एसोसिएशन की ओर से सरकार द्वारा गठित जांच समिति में एक न्यायाधीश और
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा नामित एक व्यक्ति को शामिल करने की मांग भी की गई। उन्होंने
कहा कि आगामी हड़ताल संबंधी निर्णय बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के दिशानिर्देश पर लिया जाएगा।
इस बैठक में अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सीएस नागर,
महासचिव एलसी शर्मा, योगेंद्र सिंह नागर, एसके शर्मा, संजीव कुमार, बिजेंद्र सिंह, श्रीमती सरोज अवाना,
मुकेश शर्मा, चरण सिंह, जय भगवान, बीएन तिवारी, संजीव चौहान शहीद कई अन्य अधिवक्ता बड़ी
संख्या में शामिल हुए।