होली मिलन समारोह में महिलाओं ने मचाया धमाल
किरतपुर : अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर एवं अग्रवाल महिला सभा किरतपुर के संयुक्त तत्वधान में होली मिलन समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।

किरतपुर : अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, जनपद बिजनौर एवं अग्रवाल महिला सभा किरतपुर के संयुक्त तत्वधान में होली मिलन समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के समक्ष महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। अंजलि गोयल द्वारा काव्य पाठ किया गया।
वैश्य समाज की महिलाओं ने अपने समाज की वरिष्ठ महिलाओं का फूल मालाओं से सम्मान कर उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
जिसके पश्चात महिलाओं ने फिल्मी एवं होली गीत प्रस्तुत किए। फिल्मी और होली के गीतों पर नृत्य किया। फूलों से होली खेली। इस
दौरान सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। कार्यक्रम का संचालन कर रही रितु अग्रवाल ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है।
इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। मन का मैल साफ कर यह एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का अवसर है। उन्होंने लोगों को पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।
तथा उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मीना अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, रेणुका गोयल, चारु, उमा, कुमुद,
शारदा, सुमन, अनु, मोनिका, सरिता, प्रीति, दीप्ति, सीमा, नीरू, कुमकुम, नैना, श्रुति, वंशिका, मानसी आदि रही।