होली के पर्व को लेकर बाल्मिकी बस्ती में मीटिंग का अयोजन
नगीना : शनिवार कि शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए बाल्मिकी बस्ती में बाल्मीकि समाज की बैठक लेकर रंगो भरे त्यौहार पर आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया है
नगीना : शनिवार कि शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए बाल्मिकी बस्ती में बाल्मीकि समाज की बैठक लेकर रंगो भरे त्यौहार पर आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया है
उन्होंने दो टूक कहा के रंग में भंग डालने वाले किसी भी शरारती तत्व को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बाल्मिकी बस्ती शिव चौक पर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि की अध्यक्षता एवं मनोज बाल्मीकि के संचालन में हुई बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि आगामी 7 और 8 मार्च को होली का पर्व रंगो व उमंगों और
खुशियों भरा त्यौहार है जो अपनों के साथ साथ अपने दुश्मनों को भी अपने गले लगाकर ब्रिज भावनाओं को मिटाने का त्यौहार है जो अपनी एक अलग पहचान रखता है इसलिए सभी युवा बड़े हर्षोल्लास और प्यार मोहब्बत के साथ मनाए! बैठक को संबोधित करते
हुए उन्होंने दो टूक कहा कि यदि किसी शरारती तत्व द्वारा रंग मे भंग डालने का प्रयास किया उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
व उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में थाना प्रभारी रविंद्र विशिष्ट ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे के साथ बनाए साथ ही बस्ती के युवा वर्ग के लोग शराब का सेवन ना करें नशीले पदार्थों से बचें यही घर परिवार की खुशहाली व शांति भंग करने का काम करती है!
बैठक मे उपस्थित उप निरीक्षक कुलदीप राणा उप निरीक्षक अशोक कुमार बस्ती से संदीप बाल्मीकि महेश उर्फ दारा जयपाल सिंह मदनलाल अनु वाल्मीकि सुरेश चंद मेहर सिंह सुंदर लाल बिट्टू सफाई नायक अनिल कुमार नौबतराम मुकेश वाल्मीकि रमेश
चंद सुनील कुमार अजीत कुमार रोहित अशोक सोमदत्त गोविंदा कुमार रूपेश कुमार सूरज कुमार गोलू कुमार आदि ने अपने अपने विचारों से बैठक संभोदित किया।
इस मौके पर सैकड़ों बाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।