अम्बेडकर पार्क के सामने दलदल में तब्दील हुआ हाथवंत

फिरोजाबाद। जनपद के विकास खंण्ड हाथवंत अंतर्गत हाथवंत-नंदपुर मार्ग बेहद खराब होने के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

अम्बेडकर पार्क के सामने दलदल में तब्दील हुआ हाथवंत

फिरोजाबाद। जनपद के विकास खंण्ड हाथवंत अंतर्गत हाथवंत-नंदपुर मार्ग बेहद खराब होने के कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

तो इस मार्ग पर पड़ने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने कीचड़ जमा होने के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। 


हाथवंत से नंदपुर की ओर जाने वाला मार्ग पर अम्बेडकर पार्क के सामने सड़क खराब होने और पानी की निकासी न होने के कारण जमा कीचड़ लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।

आसपास रहे रहे दलित समाज के लोग कीचड़ से होकर गुजरने को मजबूर हैं तो वहीं ग्रामीणों को कीचड़ जमा होने की बजह से बीमारियां फैलने का भी डर सता रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मामले की लिखित शिकायत भी की गई है लेकिन  समस्या का समाधान नही हो स्का है। कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।