शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में शैक्षिक पंचांग 2022-23 के कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प
शामली। शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में शैक्षिक पंचांग 2022-23 के कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प के सातवें दिन छात्रों को सृजनात्मक लेखन सिखाया गया
शामली। शहर के राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में शैक्षिक पंचांग 2022-23 के कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों के लिए चलाये जा रहे समर कैम्प के सातवें दिन छात्रों को सृजनात्मक लेखन सिखाया गया।
शुक्रवार को शिक्षक नबाबसिंह, पारुल रानी एवं ऋचा भारद्वाज द्वारा छात्रों को सृजनात्मक लेखन सिखाया गया। कार्यक्रम में
प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने छात्रों को समझाया कि आप रोजाना की छोटी-छोटी घटनायें जो आपके जीवन में घटित होती रहती उन्हें लिखे और किस बात ने आपके जीवन पर अत्यधिक प्रभाव डाला उन्हें भी लिखकर संकलित करे।
अच्छे शब्दों का चयन करे। जब इस प्रकार से लेखन का अभ्यास करोगे तो आपको महसूस होगा आप भी अच्छे लेखकों जैसा लिख सकते हो। आप अच्छे सृजनात्मक लेख लिख कर अपने कॉलेज और शहर में अपनी पहचान बना सकते हो।
कार्यक्रम में रितेंद्र सिंह, योगेन्द्र मलिक, श्रवण तोमर, पुष्पेन्द्र सिंह, सुशील तोमर, चंचल चैहान, रितु धिरानिया, सुधीर निर्वाल, मनीष कुमार, लोकेश शर्मा शामिल रहे।