जनपद में उत्साह व गौरव के साथ मनाया गया झण्ड़ा दिवस, अधिकारियों व उद्यमियों ने दिया आर्थिक योगदान

जनपद के सभी विभाग, संस्थाएं एवं नागरिक सषस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक दान देकर योगदान करे-जिलाधिकारी

जनपद में उत्साह व गौरव के साथ मनाया गया झण्ड़ा दिवस, अधिकारियों व उद्यमियों ने दिया आर्थिक योगदान

मेरठ (सू0वि0)

जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास कार्यालय द्वारा सषस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(आई0एन) राकेश शुक्ला(अ0प्रा0) द्वारा आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ श्री सुरेन्द्र सिह व अपर आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ श्रीमती चैत्रा वी तथा जिलाधिकारी मेरठ श्री के बालाजी को झंडा लगाया गया। अधिकारियों व उद्यमियों आदि ने आर्थिक योगदान भी दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, संस्थाओं तथा समस्त नागरिकों से अनुरोध किया कि सषस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक दान देकर योगदान प्रदान करे। सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस धनराशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिक, वीर नारी, अनाथ बच्चों के हित के लिए किया जायेगा और जो लोग अभी भी दान देना चाहते है वह पूरे वर्ष दान दे सकते है।
जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास अधिकारी कैप्टन(आई0एन) राकेश शुक्ला(अ0प्रा0) ने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय की चीफ एक्जीक्यूटिव आफिसर श्रीमती शल्या राज को झंडा लगाया गया और सुभारती विश्वविद्यालय ने इस उपलक्ष्य में भूतपूर्व सैनिक कल्याणार्थ हेतु दान दिया। श्री सुमनेस अग्रवाल चेयरमैन इण्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएसन ने झण्डा दिवस के अवसर पर उद्योग जगत से दान देने हेतु अपील की। श्री निकुन्ज गर्ग साई इनफोटेक सिस्टम लि0 के चेयरमैन उद्योग जगत के पहले दाता बने जिनका अहम योगदान रहा। एम0आई0ई0टी0 के चेयरमैन डा0 विष्णु शरण द्वारा भी झण्डा दिवस में योगदान किया गया।


जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि एकत्र किया गया धन हमारी सषस्त्र सेनाओं में सेवारत, पूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिको की पत्नियों तथा उनके आश्रितो की सहायता व कल्याण कार्यों हेतु उपयोग में लाया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार वित्त मंत्रालय (रेवेन्यू डिविजन) के आदेषानुसार इस मद में जमा धनराषि आयकर से मुक्त है। व्यक्तिगत रूप से रू0 एक हजार अथवा अधिक धनराषि दान स्वरूप देकर प्राप्ति रसीद जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय मेरठ से प्राप्त कर लाभ उठाये।


उन्होंने बताया कि सषस्त्र सेना झण्डा दिवस एक ऐसा शुभ अवसर है जब हम अपने छोटे से योगदान से अपने प्रिय वीर सैनिको व उनके परिवारों के प्रति आभार प्रकट कर सम्मान प्रदर्षित कर सकते है। उन्होंने जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों, संस्थाओं तथा समस्त नागरिकों से अनुरोध किया कि सषस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक दान देकर योगदान प्रदान करे। उन्हांेने बताया कि एकत्रित धनराषि चैक अथवा बैंक ड्राफ्ट द्वारा कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, सैनिक भवन मेरठ में जमा कराई जायेगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने इनका एवॅ जनपद-मेरठ के सभी निवासियों का धन्यवाद दिया तथा  बताया कि इस धनराशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिक,वीर नारी, अनाथ बच्चों के हित के लिए किया जायेगा और जो लोग अभी भी दान देना चाहते है वह पूरे वर्ष दान दे सकते है।