छात्रावास के लिए डीयू छात्रों को करना होगा इंतजार
नई दिल्ली, 10 फरवरी दिल्ली विश्वविद्यालय ने सामान्य रूप से कक्षाओं के संचालन की घोषणा भले ही कर दी हो लेकिन छात्रावास में कमरे पाने के इच्छुक विद्यार्थियों को इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
नई दिल्ली, 10 फरवरी दिल्ली विश्वविद्यालय ने सामान्य रूप से कक्षाओं के संचालन की घोषणा भले
ही कर दी हो लेकिन छात्रावास में कमरे पाने के इच्छुक विद्यार्थियों को इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
डीयू
के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रावास के लिए हॉस्टल कमेटी को जिम्मेदारी दी गई है और तय
प्रोटोकॉल के तहत हॉस्टल में आवेदन, दाखिला और आवंटन का कार्य होगा।
ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने 17
फरवरी से स्नातक और स्नात्कोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य कक्षाएं शुरू करने की घोषणा बुधवार को की
थी।
घोषणा के बाद विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों ने छात्रों के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं और छात्रावासों
की साफ-सफाई भी शुरू हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि छात्रावास में कमरे पाने के लिए दिए गए आवेदनों पर कार्रवाई होने में कुछ वक्त
लगेगा। महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रावास के कमरे तैयार करने के
लिए वे लोग युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। लेकिन इसे खोलने में समय लगेगा।
छात्रावास में 56 छात्रों के रहने
की सुविधा है। हमने दीवारों पर पेंट कराने सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमरों के आवंटन की प्रक्रिया
ऑनलाइन की जाएगी।
कॉलेज प्रशासन के लिए इसमें दूसरा महत्वपूर्ण काम यह सुनिश्चित करना है कि कमरों में
पर्याप्त हवा-पानी रहे और उसमें दो छात्रों के रहने की जगह बने।
किरोड़ीमल कॉलेज की प्राचार्य विभा चौहान ने बताया कि हमें कमरों का आकार देखना होगा, अगर कमरा छोटा है
तो उसमें एक छात्र को जगह दी जाएगी। छात्रावास की सूची 17 फरवरी को नहीं आ सकती है।
उसमें कुछ दिन
लग सकते हैं। ऐसा लगभग हर साल होता है। दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रावास की सूची तैयार की जाती
है।