गंगा एक्सपे्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम का एलईडी वैन के माध्यम से हुआ सजीव प्रसारण

20 दिसम्बर को तहसील मेरठ में होगी बाकीदार अंसल लैण्डमार्क की कृषि भूमि नीलाम

गंगा एक्सपे्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम का एलईडी वैन के माध्यम से हुआ सजीव प्रसारण
गंगा एक्सपे्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम का एलईडी वैन के माध्यम से हुआ सजीव प्रसारण
        मेरठ (सू0वि0)


मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के कर कमलो द्वारा जनपद शाहजहांनपुर में 594 किमी लंबे रू0 36230 करोड की लागत से बनाये जाने वाले गंगा एक्सपे्रसवे का शिलान्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 व अन्य मंत्रीगण व बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। जनपद मेरठ में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद की सातो विधानसभाओ में एलईडी वैन के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजन ने देखा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेªट, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, ग्राम बिजौली, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस निकट साकेत चैपला, देवी मंदिर सरधना, खंड विकास अधिकारी कार्यालय रोहटा तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय हस्तिनापुर पर किया गया।  



20 दिसम्बर को तहसील मेरठ में होगी बाकीदार अंसल लैण्डमार्क की कृषि भूमि नीलाम
      मेरठ (सू0वि0)

उप जिलाधिकारी मेरठ संदीप भागिया ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि उ0प्र0 भू-संपदा विनियामक प्राधिकारी ग्रेटर नोएडा सिटी, गौतमबुद्ध नगर (रेरा) के बाकीदार/फर्म/डायरेक्टर मै0 अंसल लैण्डमार्क टाउनशिप प्रा0 लि0 पता सुशांत सिटी सैक्टर-3 वेदव्यासपुरी दिल्ली देहरादून बाइपास रोड मेरठ के विरूद्ध कुल बकाया अंकन रू0 28253910-98 व ब्याज व अन्य की वसूली के संबंध में बाकीदार/फर्म की कृषि भूमि स्थित ग्राम सुन्द्रा उर्फ पूठा खाता संख्या 00010 खसरा संख्या 31मि. रकबा 0.5060 है0 बाकीदार की अचल संपत्ति कृषि भूमि वसूली के संबंध में मालगुजारी परतानुसार, एवं हिस्सा समस्त भूमि में भागानुसार दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे नीलाम किया जायेगा।

उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति दिनांक, समय व स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी का लाभ उठाये। नीलाम से संबंधित कोई भी जानकारी किसी भी कार्यदिवस में तहसील मुख्यालय से प्रेषित की जा सकती है। सबसे अधिक बोलीदाता के नाम में नीलामी छोडा जायेगा। नीलाम धनराशि को 1/4 भाग तुरंत जमा करना होगा। शेष 3/4 भाग 15 दिन के अंदर जमा करना होगा। नीलाम स्वीकृत/अस्वीकृत का अधिकार उनका ही होगा। उनकी स्वीकृति उपरांत ही उक्त अचल संपत्ति नीलाम के्रता (उच्च बोलीदाता) को दिलाया जायेगा। अन्य शर्तों की जानकारी कार्यदिवस में तहसील संग्रह कार्यालय मेरठ से की जा सकती है।