मेरठ (सू0वि0)
जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय धैर्य बनाये रखना अति आवष्यक है। इसके लिए लोगो को प्रेरित किया जाये। उन्होने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनपद के प्रमुख चैराहो व मार्गों का संयुक्त निरीक्षण कर जनपद के कुछ मार्गों को नो-ई रिक्शा व नो-थ्री व्हीलर जोन बनाने के संबंध में अपनी आख्या दे ताकि उस पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर 11 एजेन्डा बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कलेक्टेªट में अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने हिट एंड रन दुर्घटना के मामलों में लागू सोलेषियम स्कीम के अंतर्गत पीडितो को आर्थिक सहायता राषि नियमानुसार उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें व वाहन के सभी दस्तावेज आवष्यक रूप से बनवाये। उन्होने जनपद के 21 ब्लैक स्पाॅटों पर आवष्यक कार्यवाही कर एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस संबंध मंे अपनी आख्या दें।
अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया कि सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा निकटवर्ती अस्पताल में उपलब्ध कराने के लिए सभी प्राईवेट अस्पतालो को इस संबंध में आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन के माध्यम से पत्र प्रेषित कराने के लिए कहा तथा इस संबंध में आईएमए व नर्सिंग होम एसोसिएशन को प्रशासन की ओर से पत्र प्रेषित कराने के लिए निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह ने बताया कि सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को चिन्हित कर रू0 02 हजार की पुरस्कार राषि से पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होने बताया कि घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से पुलिस कोई पूछताछ नहीं करेगी। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्रा ने बैठक का संचालन करते हुये बताया कि वर्ष 2021 में गत वर्ष की तुलना में सडक दुर्घटनाओं में कमी आयी है। उन्होने बताया कि वाहन के लिए प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर रू0 10 हजार की पैनल्टी (शास्ति) का प्रावधान है।
उन्होने बताया कि जनपद में 21 ब्लैक स्पाॅट है जिसमें घाटमोड, परतापुर तिराहा, खडौली चैराहा, दायमपुर कट, डाबका कट, मटौर कट, सकौती तिराहा, रूहासा कट, वालिदपुर कट, सुभारती कालेज के पास, मवाना खुर्द बाईपास बहसूमा, झुनझुनी मोड, नौ गजा पीर, बिजौली रोड व सोलदा रोड सहित कुल 15 ब्लैक स्पाॅट राष्ट्रीय राजमार्गों पर तथा रिठानी पीर, भूडबराल, गेजा मोड, मोहिउददीनपुर शुगर मिल, मवाना खुर्द बहसूमा बाईपास एवं जई पुलिया सहित कुल 06 ब्लैक स्पाॅट जिला मार्ग व अन्य मार्ग पर स्थित है।
उन्होने विभाग द्वारा की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया कि अप्रैल 2021 से नवम्बर 2021 तक 344 वाहनो को अधिकतम गति सीमा के उल्लंघन पर, 282 ओवरलोडिंग, 98 मोबाइल के प्रयोग, 76 थर्ड पार्टी बीमा, 2678 बिना हैल्मेट, 491 बिना सीट बैल्ट, 103 एनजीटी के आदेशो के उल्लंघन पर, 102 अनाधिकृत बसो के विरूद्ध तथा 120 रिफ्लेक्टर न होने पर कार्यवाही की गयी है।
उन्होने बताया कि माॅडीफाईड साईलेन्सर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 194 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। उन्होने बताया कि सोलैशियम स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 मंे 86 प्रकरणो के संबंध में रू0 4.30 करोड की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी तथा वर्ष 2021-22 में 47 प्रकरणो के परिपे्रक्ष्य में रू0 2.35 करोड की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एन0 एस0 मान, एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप, सीओ ट्रैफिक अमित कुमार राॅय,, पीटीओ सुधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
15 दिसम्बर तक दिव्यांगजन छात्र व छात्राएं करें राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु आवेदन मेरठ (सू0वि0) 09.12.2021
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त संस्थाध्यक्ष, शिक्षण संस्थान मेरठ को पत्र प्रेषित कर जनपद में योजनान्तर्गत 100 पात्र दिव्यांग छात्र/छात्राओं को लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन कराते हुए समयान्तर्गत संस्था के नोडल अधिकारी के स्तर से उनका अग्रसारण कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2021 है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के नोडल अधिकारी का आधार बेस डेमोग्राफिक आथन्टिकेशन के साथ-साथ प्रत्येक आवेदन पत्र का आधार नम्बर आवेदन में अनिवार्य रूप से भरा जाये। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
www.scholarships.gov.in पर किया जा सकता है। विस्तृत दिशा-निर्देश एस0ओ0पी0 पोर्टल पर उपलब्ध है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त संस्थाध्यक्ष, शिक्षण संस्थान मेरठ से कहा कि जनपद स्तर पर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा संबंधित शैक्षणिक विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का कष्ट करें। पोर्टल पर आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2021 कर दी गयी है।