नोएडा डिपो की बसों में दो हजार कांवड़ियों ने की यात्रा
नोएडा, 2 मोरना स्थित नोएडा डिपो की कांवड़ स्पेशल बसों में हरिद्वार के लिए करीब दो हजार कांवड़ियों ने यात्रा की। यह यात्रा 15 से 24 जुलाई तक कांवड़ियों ने की है।
नोएडा, । मोरना स्थित नोएडा डिपो की कांवड़ स्पेशल बसों में हरिद्वार के लिए करीब दो
हजार कांवड़ियों ने यात्रा की। यह यात्रा 15 से 24 जुलाई तक कांवड़ियों ने की है।
25 जुलाई से कांवड़ स्पेशल बस
सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, डिपो स्थित शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया और भंडारा हुआ।
नोएडा डिपो में 144 बसें हैं। इसमें नई और पुरानी, दोनों तरह की बसें हैं। कांवड़ यात्रा के चलते 15 जुलाई से डिपो
से 20 कांवड़ स्पेशल बसें शुरू की गई थी।
हालांकि रोजाना 15 से 18 बसों में ही कांवड़िएं हरिद्वार के लिए रवाना
हो रहे थे। बसें सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलाई जा रही थी।
डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल
सिंह ने कहा कि पूरी रात भी बसें चलाने की तैयारी थी
लेकिन कांवड़िए दस बजे तक ही डिपो में पहुंच रहे थे। ऐसे
में रात भर बसें नहीं चलाई गई
। अब पहले की तरह की पांच बसें हरिद्वार के लिए चलाई जा रही हैं। इसमें से एक
बस ऋषिकेश तक जाती है। उन्होंने कहा कि अब राखी को लेकर बसों के फेरे बढ़ाने व अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध
कराने के लिए योजना बनाई जा रही है।