पाँच बिघा ज़मीन की जगह दो बिघा ज़मीन मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने शाम करीब 05:30 बजे एस.डी.एम. ऑफिस के बाहर धरना दे दिया

नगीना : ग्राम खिज़रपुर जग्गू उर्फ जग्गू वाला में सन 2014 से हुए पट्टी की ज़मीन अभी तक कानून गो व पटवारी पूरी नही कर पा रहे हैं। पाँच बिघा ज़मीन की जगह दो बिघा ज़मीन मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने शाम करीब 05:30 बजे एस.डी.एम. ऑफिस के बाहर धरना दे दिया।

पाँच बिघा ज़मीन की जगह दो बिघा ज़मीन मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने शाम करीब 05:30 बजे एस.डी.एम. ऑफिस के बाहर धरना दे दिया

नगीना : ग्राम खिज़रपुर जग्गू उर्फ जग्गू वाला में सन 2014 से हुए पट्टी की ज़मीन अभी तक कानून गो व पटवारी पूरी नही कर पा रहे हैं।

पाँच बिघा ज़मीन की जगह दो बिघा ज़मीन मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने शाम करीब 05:30 बजे एस.डी.एम. ऑफिस के बाहर धरना दे दिया। इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि पट्टे की जगह है

सन 2014 में ओविन्दर पुत्र भोपाल, घनश्याम पुत्र संतराम सिंह, प्रीतम पुत्र बुद्ध सिंह, सर्वेश पत्नी कोमल चेतराम पुत्र बुद्ध सिंह की पाँच बिघा पट्टे की ज़मीन है

जिसकी पिछले ढेड़ वर्ष से तीन बार नापती हो कराई जा चुकी है परंतु जिसके नाम ज़मीन का पट्टा है उसको कानून गो व पटवारी द्वारा कम ज़मीन दी जा रही है आज हुई पैमाइश में भी कानून गो नरेन्द्र व पटवारी मोहित की जगह पहुँचे अमित उत्तम ने ज़मीन की

पैमाइश कर ओविन्दर पुत्र भोपाल, घनश्याम पुत्र संतराम सिंह, प्रीतम पुत्र बुद्ध सिंह, सर्वेश पत्नी कोमल चेतराम पुत्र बुद्ध सिंह को पाँच बिघा पट्टे की ज़मीन में से दो बीघा ज़मीन दी गई। इस मामले में ओविन्दर, घनश्याम, प्रीतम, सर्वेश, चेतराम ने आरोप लगाया है कि

उनकी पट्टे की पाँच बिघा ज़मीन में से तीन बिघा ज़मीन कानून गो नरेन्द्र व पटवारी अमित उत्तम ने सतपाल पुत्र डालू , ओमप्रकाश पुत्र तेजा, हिम्मत पुत्र सोनाथ, राम गोपाल पुत्र राम शरण आदि को दे दी है जिनका कोई खेत पट्टे की ज़मीन के आस पास भी नही है