स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट दो महिलाएं गिरफ्तार
नई दिल्ली, 08 अप्रैल आनंद विहार थाना इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने नकली ग्राहक भेजकर कर वहां से दो महिलाओं को हिरासत में लिया है।
नई दिल्ली, 08 अप्रैल (। आनंद विहार थाना इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट
चलाए जाने की सूचना पर पुलिस ने नकली ग्राहक भेजकर कर वहां से दो महिलाओं को हिरासत में
लिया है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ सेक्स रैकेट चलाने का मुकदमा दर्ज कर
लिया गया है।
पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह अवैध धंधा कब से चल
रहा था। वहीं पुलिस ने दिल्ली नगर निगम और एसडीएम को पत्र लिखकर स्पा सेंटर को सील करने
की कार्रवाई का भी आग्रह किया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर इस रैकेट में और कौन-
कौन लोग शामिल हैं
, उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित
मीणा ने बताया कि वीरवार को आनंद विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि आनंद विहार
कम्युनिटी सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। जानकारी जुटाने के
बाद पुलिस की टीम ने एक नकली ग्राहक को स्पा में भेजा। सौदा तय हो जाने के बाद नकली ग्राहक
ने तय रकम अदा कर दी। एक 20 वर्षीय युवती को उसके साथ भेज दिया। नकली ग्राहक ने पुलिस
को इशारा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दोनों महिलाओं को दबोच लिया। पुलिस
मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।