खाद्य विभाग ने बुलंदशहर में की बड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शनिवार को बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों में छापामारी कार्यवाही

खाद्य विभाग ने बुलंदशहर में की बड़ी कार्रवाई

खाद्य विभाग ने बुलंदशहर में की बड़ी कार्रवाई

अमन त्यागी 


 बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों ने छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने शनिवार को बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों में छापामारी कार्यवाही की। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त  विनीत कुमार के नेतृत्व में खाद्य सचल दल के सदस्यों ने छापेमारी की कार्रवाई की।

डीओ विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीसा कॉलोनी स्थित बेकरी से चार नमूने लिए गए हैं। बेसन ,बेसन का लड्डू, बतीसा मिठाई तथा रिफाइंड पामोलिन तेल के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। डीओ विनीत कुमार ने बताया कि महुआ खेड़ा स्थित आरिफ खान की बेकरी से रस्क, रिफाइंड सोयाबीन तेल, नमक, मैदा के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। डीओ विनीत कुमार ने बताया कि फ्रूट केक के नमूने लेकर जांच मौजूद दूषित व गले व टूटे हुए लगभग 15000 अंडे व 128 पैकेट एक्सपायर्ड 1 लीटर का तेल नष्ट करा दिया गया है।


खाद्य विभाग की छापेमारी से जिले में मचा हड़कंप


खाद्य विभाग द्वारा की गई छापेमारी से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर खाद्य विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त के नेतृत्व में महेश कुमार, संजीत कुमार, अनिल कौशल, मुनेंद्र सिंह राणा, राममिलन राणा, मनीष शर्मा, खाद्य सहायक बिहारी लाल शुक्ला की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी। 


मिलावट खोरी रोकने के लिए अभियान रहेगा जारी: बोले डीओ


डीओ विनीत कुमार ने बताया कि मिलावट खोरी रोकने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा। लिए गए नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। नैनो की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।