फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति पंहुचाने वाले गिरोह के अन्य 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में फर्जी जी0एस0टी0 फर्म के गिरोह के तीन अन्य शातिर अपराधी (1) अतुल गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता (2) सुमित गर्ग उर्फ चाचा पुत्र श्री मोहनलाल गर्ग (3) मनन सिंगल पुत्र श्री संत कुमार सिंघल को डीएनडी होते हुए ग्रेटर नोएडा की तरफ एक्सप्रेसवे की तरफ जाते हुए कनेक्टेड रोड से गिरफ्तार किया गया है ।

फर्जी जीएसटी फर्म तैयार कर करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति पंहुचाने वाले गिरोह के अन्य 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 ग्रेटर नोएडा में फर्जी जी0एस0टी0 फर्म के गिरोह के तीन अन्य शातिर अपराधी (1) अतुल गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता (2) सुमित गर्ग उर्फ चाचा पुत्र श्री मोहनलाल गर्ग (3) मनन सिंगल पुत्र श्री संत कुमार सिंघल को डीएनडी होते हुए ग्रेटर नोएडा की तरफ एक्सप्रेसवे की

तरफ जाते हुए कनेक्टेड रोड से गिरफ्तार किया गया है । इनके कब्जे से 03 मोबाइल फोन, डीएल, पैन कार्ड, 02 आधार कार्ड, फर्जी

टैक्स इनवॉइस दस्तावेज, 6 जी0एस0टी0 फर्म के ऑनलाइन दस्तावेज एवं 02 अदद कार 1. महिन्द्रा एक्सयूवी 700 न0 एचआर 21 क्यू 0725 2. स्कोडा रैपिड न0 यूपी 16 बीडी 2278 व 42000 रुपये नकद बरामद हुई है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण


(1) अतुल गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता निवासी जलालाबाद शाहजहांपुर हाल निवासी एफ -3/11 रोहिणी सेक्टर 16 दिल्ली 


(2) सुमित गर्ग उर्फ चाचा  पुत्र श्री मोहनलाल गर्ग निवासी 108 हुड्डा सेक्टर भट्टू मंडी फतेहाबाद हरियाणा हाल बता डी सिक्स सेक्टर 8 रोहिणी दिल्ली


(3) मनन सिंगल पुत्र श्री संत कुमार सिंघल निवासी 16 नई अनाज मंडी हिसार हाल पता  डी-6  सेक्टर 8 रोहिणी