राजस्‍थान सीआईडी की सूचना पर डीआरआई ने नागपुर में पकड़ा 218 किलो गांजा

जयपुर, 11 अगस्त ( राजस्थान पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) के विशेष दल की सूचना पर महाराष्ट्र में नागपुर जिले के करधा क्षेत्र में एक खड़े कंटेनर ट्रक से 218 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है।

राजस्‍थान सीआईडी की सूचना पर डीआरआई ने नागपुर में पकड़ा 218 किलो गांजा

जयपुर, 11 अगस्त  राजस्थान पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) के विशेष दल की


सूचना पर महाराष्ट्र में नागपुर जिले के करधा क्षेत्र में एक खड़े कंटेनर ट्रक से 218 किलो अवैध गांजा बरामद
किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की
नागपुर इकाई ने यह 218 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि विशाखापट्टनम से राजस्थान


तस्करी कर ले जाए जा रहे इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।


अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक (अपराध) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि विशाखापट्टनम से राजस्थान में


अवैध गांजा तस्करी कर लाए जाने की सूचना पर सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल यूनिट की विशेष टीम गठित
अजमेर-चित्तौड़गढ़ की ओर रवाना की गई।


उन्‍होंने बताया कि टीम को आठ अगस्त को विशाखापट्टनम से राजस्थान के अजमेर जिले में भारी मात्रा में गांजा
तस्करी किये जाने की खुफिया जानकारी म‍िली। जानकारी के मुताबिक, नागौर जिले के तस्कर शिवराज महावर ने


अपने कंटेनर ट्रक से दो युवकों को विशाखापट्टनम माल लेने भेजा था। उन्होंने बताया कि दोनों युवक माल लेकर
शिवराज महावर के अजमेर स्थित मकान में सप्लाई देने नागपुर होते हुए लौट रहे थे।


अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम अजमेर के पुष्कर इलाके में पहुंची और वहां शिवराज के एक साथी को
पकड़ कर तस्करी के संबंध में पूछताछ की, जिसने एक ट्रक से माल आने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साथी


के पकड़े जाने की सूचना पर तस्कर शिवराज अपना मोबाइल बंद कर डिलीवरी लेने गए युवकों को कुछ समय वही
रुक जाने की सलाह देकर भूमिगत हो गया।


मेहरड़ा ने बताया कि फास्ट टैग एवं अन्य तकनीकी सहायता से कंटेनर के नागपुर के करधा में टोल नाका पार
नहीं करने की जानकारी डीआरआई को दी गई।


सीआईडी की सूचना पर बुधवार रात डीआरआई, नागपुर इकाई की टीम ने करधा क्षेत्र में एक ढाबे के पास खड़े
लावारिस ट्रक कंटेनर की तलाशी ली तो प्रारंभ में कंटेनर खाली मिला। इस पर सीआईडी की टीम ने ट्रक में गुप्त


स्थान बने होने की सूचना दी। व‍िशेषज्ञ को बुलाकर दोबारा तलाशी लेने पर कंटेनर में बनाए गए गुप्त स्‍थान से


218 किलो गांजा बरामद किया गया। कंटेनर को जब्त कर डीआरआई द्वारा शिवराज महावर के विरुद्ध मुकदमा
दर्ज किया गया है। कंटेनर ट्रक का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।