सूचना के आधार पर गौ कशी करने वाले अभ्युक्त मुठबेड़ में गिरफ्तार 1 रात्रि अँधेरे का फायदा उठा कर फरार

रात्रि 22: 30 मुखबिर ने सूचना दी की आज दो गौ कश,गौ वंश चोरी करके अलीपुरा के जंगल मे गौ कशी करेंगे जो फंदपुरी की तरफ से अलीपुरा की तरफ आ रहे हैं

सूचना के आधार पर गौ कशी  करने वाले अभ्युक्त मुठबेड़ में गिरफ्तार 1 रात्रि अँधेरे का फायदा उठा कर फरार

 सूचना के आधार पर गौ कशी  करने वाले अभ्युक्त मुठबेड़ में गिरफ्तार 1 रात्रि अँधेरे का फायदा उठा कर फरार

रात्रि 22: 30 मुखबिर ने सूचना दी की आज दो गौ कश,गौ वंश चोरी करके अलीपुरा के जंगल मे गौ कशी करेंगे जो फंदपुरी की तरफ से अलीपुरा की तरफ आ रहे हैं सूचना पर मै sho नरेन्द्र कुमार शर्मा मय फ़ोर्स ब sho श्री कपिल देव चिलकाना मय फ़ोर्स के अलीपुरा बम्बे पटरी पर पहुँचे फंदपुरी की तरफ दो मोटर साईकिल सबार को रुकने का इशारा किया, हम पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किये, हम पुलिस बालो न आत्म रक्षा मे फायर किया, जिसमे एक बदमाश के दाहिनी टांग मे गोली लगी घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया एक बदमाश मौके का  रात्रि अँधेरे का फायदा उठा कर भाग गया,

पकड़े गये गौ कश का नाम फेजान पुत्र इमरान कुरैशी निवासी चिलकाना  जिसके कब्जे से एक तमँचा 315 बोर दो जिन्दा ब दो खोखा कारतूस ब गौ कशी के उपकरण ब एक  तोलने का काटा ब पिलास्टिक की पंन्नी ब दो प्लास्टिक के कट्टे ब एक बोरा ब एक चादर ब एक मोटर साईकिल बिना नंबर की बरामद हुई,