12 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बुलंदशहर रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास एवं योजना का उद्घाटन किया।

12 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बुलंदशहर रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास एवं योजना का उद्घाटन किया। जिसमें 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडर पास, स्टेशनों का सौंदर्यकरण जैसी योजनाएं हैं। 12 करोड़ की लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बुलंदशहर रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होगा। देश के प्रधानमंत्री ने बुलंदशहर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन बनाने की घोषणा की। सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मोदी के विचार सुने।

अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि पहले संगम एक्सप्रेस पुरी रेलवे प्लेटफॉर्म पर नहीं आया करती थी अब इस योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जा रही है। देश के विकास में नरेंद्र मोदी का अद्भुत योगदान बताया।

सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं विश्व के भी सबसे लोकप्रिय नेता है जिनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने अमृत भारत स्टेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव गरीब किसान शोषित वंचित पिछड़ी एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के नेता है उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता की है भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के दर्शन पर कार्य करती है पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान किस प्रकार हो इसकी चिंता केवल भारतीय जनता पार्टी ही करती है।

जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिला सशक्तिकरण का जो उदाहरण पेश किया है वह अद्भुत है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाओं का मान सम्मान एवं स्वाभिमान सुरक्षित है। नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में चारों ओर विकास हो रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम संयोजक संजय माहेश्वरी, जिला महामंत्री संजय गुर्जर अजय त्यागी संतोष वाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष ऊषा बंसल नागेंद्र सिंह जिला मंत्री कमल मकवाना अरविंद दीक्षित युवा मोर्चा अध्यक्ष दिवाकर सिंह मंडल अध्यक्ष कुलदीप चौधरी, गौरव मित्तल, दिनेश कुमार धुन जयप्रकाश शर्मा इंद्र मोहन लोधी प्रयाग मोहन लोधी राजपाल सिंह नरेंद्र बंसल आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।