Mahadev betting app मामले में गिरफ्तार Film Actor Sahil khan को Mumbai लेकर पहुंची पुलिस
महादेव सट्टेबाजी एप मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने फिल्म अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

Mahadev betting app मामले में मुंबई पुलिस की टीम ने Film Actor Sahil khan
को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की टीम साहिल को
रविवार को छत्तीसगढ़ से मुंबई लेकर आई है।
जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस साइबर सेल की विशेष जांच टीम Mahadev betting app मामले की
गहन छानबीन कर रही है। साहिल खान द लाई बुक ऐप से जुड़ा था, जो एक सट्टेबाजी ऐप है और
महादेव बेटिंग के नेटवर्क का हिस्सा है। इस मामले की संलिप्तता का पता लगते ही मुंबई पुलिस
साहिल खान को पूछताछ के लिए बुलाना चाहती थी, इसी दौरान साहिल खान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में
राहत पाने के लिए याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने साहिल की याचिका खारिज कर दी। जिसके
बाद साहिल खान मुंबई से फरार हो गया।
Mumbai policeकी टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि वह छत्तीसगढ़ में छिपा है। Mumbai police ने
छत्तीसगढ़ पुलिस के सहयोग से साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस साहिल खान
को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
दरअसल Mahadev betting app मामले में कई एक्टर्स का नाम आ चुका है और अब इसमें साहिल
खान को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि साहिल खान लॉट बुक 24/7 नामक
सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार है
, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है। साहिल खान
पर लायन बुक को प्रमोट करने और उनके कार्यक्रमों में शामिल होने का भी आरोप है। लायन बुक
को बढ़ावा देने के बाद इसने एक भागीदार के रूप में लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया। साहिल
अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल ऐप को प्रमोट करने के लिए कर रहा था।
वह मशहूर हस्तियों को आमंत्रित करता था और भव्य पार्टियां देता था।