नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा रोड पर बने नाॅन वेडिंग जोन पर अस्थाई रुप से ठेली/रेहडी-पटरी को हटाया

सोना हलवाई से रेलवे रोड स्थित घनश्याम रोड पर बने नाॅन वेडिंग जोन पर अस्थाई रुप से ठेली/रेहडी-पटरी को हटाया गया है और उनसे निवेदन किया गया

नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा रोड पर बने नाॅन वेडिंग जोन पर अस्थाई रुप से ठेली/रेहडी-पटरी को हटाया

नगर पालिका परिषद, दादरी में अधिशासी अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में अवर अभियन्ता जयपाल सिंह एवं उत्कर्ष सिंह तोमर, तकनिकी सहायक के नेतृत्व में जी0टी0 रोड स्थित सोना हलवाई से रेलवे रोड स्थित घनश्याम रोड पर बने नाॅन वेडिंग जोन पर अस्थाई रुप से ठेली/रेहडी-पटरी को हटाया गया है

और उनसे निवेदन किया गया कि आप लोग वेडिंग जोन में ही अपनी ठेली/रेहडी-पटरी लगाये। अन्यथा की स्थिति में अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

अभियान से पूर्व नाॅन वेडिंग जोन में ठेली/रेहडी-पटरी न लगाने के लिये पालिका द्वारा कई बार मुनादी भी करायी गयी थी तथा इस अवसर पर अरुण कुमार बंसल, जाकिर हुसैन, रामप्रवेश पाल, फिरोज अहमद, सोहराब, पीयूष शर्मा, बिजेन्द्र, जे0पी0, राजीव, विक्रम, राहुल आदि उपस्थित रहें।