13 मई को होने वाली चक्रवार मतगणना की तैयारियां शुरू

धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ, स्योहारा, नहटौर व नगर पंचायत सहसपुर के मतों की गिनती के एम इंटर कॉलेज में होगी धामपुर, स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में नगर पालिका परिषद धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ, स्योहारा,

13 मई को होने वाली चक्रवार मतगणना की तैयारियां शुरू

धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ, स्योहारा, नहटौर व नगर पंचायत सहसपुर के मतों की गिनती के एम इंटर कॉलेज में होगी धामपुर, स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में नगर पालिका परिषद धामपुर, शेरकोट, अफजलगढ, स्योहारा, नहटौर एवं नगर

पंचायत सहसपुर में हुए मतदान की मतगणना 13 मई को प्रातः 8 बजे से नगीना रोड पर स्थित के एम इण्टर कॉलिज धामपुर में की जायेगी।


जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सभी मतगणना कार्मिकों को प्रातः 6 बजे मतगणना केंद्र पर पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी की मुहर लगे परिचय-पत्र अथवा डयूटी आदेश दिखाने पर ही

मतगणना केंद्र में प्रवेश दिया यूपी निकाय चुनाव 2023 मतगणना 13 मई, 2023 अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, हथियार, सिगरेट-बीड़ी, माचिस, पेय पदार्थ तथा अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना सख्त मना है। किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में

सहयोग करने तथा नशा कर मतगणना में लगे कार्मिक के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर निलम्बन जैसी दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है। नगर पालिका परिषद धामपुर, स्योहारा एवं नहटौर के मतों की गणना 15-15 टेबिल पर शेरकोट की 19 टेबिल पर

अफजलगढ की 8 टेबिल एवं नगर पंचायत सहसपुर की 7 टेबिल पर चार चक्रों में करायी जायेगी। शान्ति एवं सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध

किए गये हैं। मतगणना के दौरान पुलिस बल यूनीफॉर्म एवं सादे ड्रेस जायेगा। मतगणना कार्मिकों के भोजन एवं जलपान की व्यवस्था मतगणना कक्ष में ही कराई जायेगी। भोजन अथवा जलपान हेतु कक्ष से बाहर जाने की में तैनात रहेगा।