नहाते समय काली नदी के काल मे समाया 18 वर्षीय युवक

गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंठा में काली नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलावठी क्षेत्र के गांव सेण्ठा निवासी 18 वर्षीय सुहैल शुक्रवार दोपहर गांव में ही काली नदी के पुल के नज़दीक दोस्तों के साथ नहा रहा

नहाते समय काली नदी के काल मे समाया 18 वर्षीय युवक

नहाते समय काली नदी के काल मे समाया 18 वर्षीय युवक

गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंठा में काली नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलावठी क्षेत्र के गांव सेण्ठा निवासी 18 वर्षीय सुहैल शुक्रवार दोपहर  गांव में ही काली नदी के पुल के नज़दीक दोस्तों के साथ  नहा रहा था  बताया गया है कि नहाते समय ज़ैद व अन्य  दोस्त भी उसके साथ थे। सुहैल ने नदी में जैसे ही छलांग लगाई वह गहरे पानी मे डूबता चला गया उसके दोस्तों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन पानी गहरा होने के कारण वह नीचे ही डूबता चला गया ।

आनन फानन में पुलिस को युवक के डूबने की सूचना दी गई। मौके पर सीओ सिकंदराबाद  पूर्णिमा सिंह व नायाब तहसीलदार पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच गए। देखते ही देखते पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई । कुछ गोताखोरों  ने नदी में कूदकर  युवक की तलाश शुरू कर दी काफी देर बाद गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव काली नदी से बरामद हो गया।


युवक के डूबने की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से इस समय नदियां, तालाब आदि उफान पर हैं जगह जगह बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए।