सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा ने किया भूमि पूजन
नोएडा।आज रविवार को श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा 39 वर्षो के सार्थक प्रयास नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में भूमि पूजन एवं हवन कराकर रामलीला मंचन के लिए पूजन किया गया।
सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा ने किया भूमि पूजन
नोएडा।आज रविवार को श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा 39 वर्षो के सार्थक प्रयास नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में भूमि पूजन एवं हवन कराकर रामलीला मंचन के लिए पूजन किया गया।जिसमें गौतमबुद्धनगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार डा. महेश शर्मा जी, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम जी, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री कैप्टन विकास गुप्ता जी, माननीय विधायक नोएडा पंकज सिंह जी के भाई श्री अनिल जी, डा. वीएस चैहान जी, अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी जी, टी.एन. चैरसिया जी रामलीला समिति के अध्यक्ष टी.एन. गोविल जी और शहर के गणमान्य अतिथियों एवं नोएडा की सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण रामलीला मंचन करने आए कलाकार भी आज भूमि पूजन में सम्मिलित हुए।
भगवान श्री राम लक्ष्मण, हनुमान, सीता जी का पूजा अर्चना व तिलक किया गया एवं पूर्ण आहूति के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस बार डबल स्टोरी भव्य मंचन बनाया जायेगा एंव 45 कलाकारों की टीम मंचन करेगी।
इस वर्ष रामलीला को और भव्य बनाने के लिए बैठक किया गया एवं बैठक में सभी ने रामलीला का भव्य मंचन हो इसके विषय पर चर्चा हुई ।
सुरक्षा को लेकर आने वाले अतिथियों के बैठने की व्यवस्था कलाकारों की व्यवस्था सी.सी.टी.वी. कैमरा की व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था अन्य कई विषय के बारे समिति ने सभी के सामने रखें । एक साथ जय श्री राम के नाम के साथ कार्य प्रारंभ किया।इस कार्यक्रम में सुशील भारद्वाज, टी.एन. गोविल, टी.एन.चैरसिया, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अल्पेश गर्ग, रमेश कुमार, एस.के.एस. राणा, प्रताप मेहता, पंकज जिंदल, विनय शर्मा, लोकेश कश्यप, अशोक मिश्रा, एन.के. अग्रवाल, मित्रा शर्मा, सतनारायण गोयल, तरुण, राज, विकास जैन, संजय गोयल, अनिल गुप्ता, विपिन मल्हन, राकेश कोली, राकेश कत्याल, कमल इलेक्ट्रा, बीके सेठ, भूपेंद्र सिंह, विनय शर्मा, अनूप शर्मा, वीरेश तिवारी आदि काफी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।