बहराइच में भीषण सड़क हादासा: तेज रफ्तार पिकअप पलटने से ग्रामीण की मौत, पांच घायल
_सूचना मिलने पर घायलों का हाल जानने पहुंचे एडीएम_
दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा
मिहीपुरवा/बहराइच, नानपारा लखीमपुर मार्ग पर कुड़वा पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम को तेज रफ्तार टिकट वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर भर्ती कराया गया।
महिला के पति की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुड़वा पेट्रोल टंकी के पास बुधवार शाम को यूपी 40 एटी 9844 अनियंत्रित होकर पलट गई।
नानपारा लखीमपुर मार्ग पर हुए हादसे में चालक लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के लौकाही मल्लापुर गांव निवासी अकील (32) पुत्र महबूब, इसी गांव निवासी सिकंदर पुत्र राम बच्चन, जाकिर अली पुत्र शेर बहादुर, ईसानगर थाना क्षेत्र के कटौली गांव निवासी सलीम पुत्र यासीन, बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के खैरा हसन गांव निवासी कामिनी देवी पत्नी नरेश और नरेश पुत्र मोल्हे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया।हादसे की जानकारी मिलने पर एसडीएम संजय कुमार घायलों का हाल जानने पहुंचे। यहां नरेश की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में नरेश की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।