वो जान बचाने की भीख मांगता रहा हमलावर चाकू से लगातार हमला करते_ रहे

वो जान बचाने की भीख मांगता रहा हमलावर चाकू से लगातार हमला करते_ रहे

वो जान बचाने की भीख मांगता रहा हमलावर चाकू से लगातार हमला करते_ रहे

मुकेश गुप्ता क्राइम रिपोर्टर

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में चार किशोरों ने मिलकर नजीर नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबूिक, नजीर पर 50 बार चाकू से वार किया गया। पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार शाम 6:45 बजे की है।

देश की राजधानी दिल्ली से इन दिनों अपराध के हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके से आया है जहां चार किशोरों द्वारा एक शख्स की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये भी रही की मरने वाला शख्स आसपास से जा रहे राहगीरों से मदद मांगता रहा लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ा। आइए जानते हैं कि क्या है इस हत्याकांड का पूरा मामला।

 क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसका नाम नजीर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार शाम 6:45 बजे की है। चार किशोरों ने 35 वर्षीय नजीर पर करीब 50 बार चाकू से वार किया।नजीर अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था कि इसी दौरान चौहान बांगर में मंगला अस्पताल वाली गली में आरोपियों ने उसपर हमला कर दिया। 

 राहगीरों से मदद मांगता रहा शख्स

जानकारी के मुताबिक, चार नाबालिग नजीर उर्फ नन्हे पर लगातार चाकू से वार कर रहे थे जबकि वह राहगीरों से मदद की गुहार लगाता रहा। पुलिस ने बताया है कि हमले को देखने वाले स्थानीय लोग बाद में घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और पुलिस को इसकी सूचना दी। नजीर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, नजीर पर लगभग 50 बार चाकू से वार किया गया था। 

 आरोपी गिरफ्तार किए गए

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने जानकारी दी है कि इस हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने नजीर को इसलिए मारा क्योंकि नजीर ने उनमें से एक को कुछ दिनों पहले धमकी दी थी। पुलिस ने ये भी बताया है कि नजीर पर भी डकैती और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं