Big breaking news अन्तर्राज्यीय व कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से 17 चार पहिया गाडियां बरामद।

अन्तर्राज्यीय व कुख्यात गिरोह के सरगना सहित 05 चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार व कब्जे से 17 चार पहिया गाडियां व अन्य उपकरण बरामद।

अन्तर्राज्यीय व कुख्यात गिरोह के सरगना सहित 05 चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार 

CRT  व थाना सैक्टर-24 पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय व कुख्यात गिरोह के सरगना सहित 05 अभियुक्तों 1. अब्बास उर्फ इकराम 2.कप्तान उर्फ भूरा उर्फ भूट्टन पुत्र सुरेन्द्र सिंह 3.आरिफ उर्फ डोरामोन पुत्र याकूब 4.आसिफ उर्फ पाटू पुत्र याकूब 5.अब्दुल रज्जाक पुत्र अब्दुल रसीद को सैक्टर 54 चौकी कट के पास से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों की कब्जे/ निशादेही पर कुल 17 कार अलग अलग कम्पनी की, 02 चाबी बनाने वाले टैब, 02 टैब चार्जर, 02 कप्लर डाटा, हाई फ्रीक्यून्सी डिवाईस कोड, 03 गाडी लाक(इग्नेशन स्विच),07 रिमोट चाबी, 26 साधारण चाबियाँ, 21 पैकेट विभिन्न गाडियो के सेन्सर चिप(क्रेटा, किया, बलैनो, इनोवा, स्विफ्ट आदि), 02 पाने, 1 सुम्भी, 02 हथौडे, 01 छैनी, 01 टी, 02 वायर कटर, 01 रेती, 01 मल्टी प्लास, 01 साधारण प्लास, 02 टैस्टर, 01 हैवी मैग्नेट, एवं 05 आधार कार्ड(कुटरचित) व गिरफ्तारी 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

अभियुक्तो का विवरण:-
1.अब्बास उर्फ इकराम पुत्र इकबाल अहमद निवासी खलीलाबाद निदुला चौराहा सैन्ट थोमस पब्लिक स्कूल के पास थाना खलीलाबाद जनपद संन्तकबीर नगर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष 
2.कप्तान उर्फ भूरा उर्फ भूट्टन पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नोगाँव थाना छाता जिला मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र -28 वर्ष  
3.आरिफ उर्फ डोरामोन पुत्र याकूब निवासी कोटला सब्जी मण्डी तन्दूर वाली गली थाना देहली गेट मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र करीब 48 वर्ष 
4.आसिफ उर्फ पाटू पुत्र याकूब निवासी मकान न0- 07 मौहल्ला खिस्तयैजान नियर बनिया पाठा चौकी थाना कोतवाली मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र करीब 30 वर्ष,
5.अब्दुल रज्जाक पुत्र अब्दुल रसीद निवासी मलियो का चौक लाडपुरा थाना रामपुरा कोतवाली जिला कोटा राजस्थान उम्र -30 वर्ष 

बरामदगी का विवरण

1. सफेद रंग की CREATA कार रजिस्टेशन न0- UP 16DF3424 चैसिस नंबर- MALPC812TNM327130 संबंधित मु०अ०सं०- 224/24 धारा 303(2) B.N.S. थाना सैक्टर 24 नोएडा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर 
2. काले रंग की CREATA कार रजिस्टेशन न0- UP32MZ2300 चैसिस नंबर- MALPC813LNM367808 संबंधित मु०अ०सं०- 221/24 धारा 303(2) B.N.S. थाना सैक्टर 20 नोएडा गौतमबुद्धनगर ।
3. काले रंग की CREATA कार रजिस्टेशन न0- DL 4CBA 5767 चैसिस नंबर- MALPC813LMM175039 संबंधित मु०अ०सं०- 567/24 धारा 303(2) B.N.S. थाना सैक्टर ट्रान्स हिण्डन कमिश्नरेट गाजियाबाद  ।
4. KEA SALTOS रंग ग्रे कार रजिस्ट्रेशन नम्बर – DL4CAZ3723 चैसिस नम्बर  MZBET811LKN035223  सम्बन्धित मु0अ0स0- 032712 दिनांक 22.10.23 ई -पुलिस स्टेशन एम०बी० थैफ्ट दिल्ली ।
5. KEA SALTOS रंग सफेद कार रजिस्ट्रेशन नम्बर – DL10CQ5650 चैसिस नम्बर  MZBEU812LMN266089 सम्बन्धित मु0अ0स0- 020242 दिनांक 12.07.2024 ई-पुलिस स्टेशन एम०बी० थैफ्ट दिल्ली । 
6. BALENO रंग BLUE  कार रजिस्ट्रेशन नम्बर – UP30 BC 0567 चैसिस नम्बर –MBHEWB22SSLL565306 सम्बन्धित मु0अ0स0- 017205 दिनांक 11.06.23 ई-पुलिस स्टेशन एम०बी० थैफ्ट दिल्ली ।
7. BALENO CAR रंग ग्रे  रजिस्ट्रेशन नम्बर – UP75 AH 9736 चैसिंस नम्बर MBHEWB22SLB448081  सम्बन्धित मु0अ0स0-039825 दिनांक 25.12.23 ई-पुलिस स्टेशन एम०बी० थैफ्ट दिल्ली ।
8. ERITIGA CAR रंग संफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर – UP65 DM 5777 चैसिंस नम्बर –MA3BNCS2SKF159796 सम्बन्धित मु0अ0स0-020396 दिनांक -07.07.203 ई-पुलिस स्टेशन एम०बी० थैफ्ट दिल्ली ।
9. MARUTI SWIFT कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन न0- DL8 CY 4049 चैसिंस नम्बर –MA3FHEB1S00A48891 सम्बन्धित मु0अ0स0- 018216 दिनांक -14.06.2017 ई-पुलिस स्टेशन एम०बी० थैफ्ट दिल्ली । 
10. MARUTI SWIFT कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन न0- MP 04CP 9107 चैसिंस नम्बर – MA3EHKD1500973800 सम्बन्धित मु0अ0स0-504/24 धारा 303(2) B.N.S. थाना गोविन्दपुरी भोपाल शहरी मध्य प्रदेश ।
11. TYOTA INNOVA कार रंग ग्रे रजिस्ट्रेशन नम्बर –DL3 CCM0921
12. चैसिंस नम्बर MBJGB8EM902017346 सम्बन्धित मु0अ0स0- 009914 दिनांक 04.05.2024  ई-पुलिस स्टेशन एम०बी० थैफ्ट दिल्ली । 
13. FORD ENDEAVOUR TITATANIOUM रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर –DL12 CT4100 चैसिंस नम्बर – MAJAXXMRWALS71720  सम्बन्धित मु0अ0स0-003822 दिनांक 04.02.2023 ई –पुलिस स्टेशन एम0बी0 थैफ्ट दिल्ली ।
14. I20 कार रंग ग्रे रजिस्ट्रेशन नम्बर  RJ23CF8010 चैसिंस नम्बर MALBM51RLFM134010 
15. CREATA CAR रंग सफेद जिसका  चिंसैस नं0- ALPA813LMN9784955 है टैम्पर्ड है
16. BALENO CAR रंग नीला जो टैम्पर्ड किये है।
17. ZEST रंग सफेद जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नम्बर नही और न ही  इन्चन नम्बर पाया गया है ।
18. एक टैब रंग काला कलर कम्पनी नाम BDSTAR  
19. एक टैब काले रंग का कम्पनी Xtool 
20. दो टैब चार्जर 
21. दो कपलर डाटा
22. हाई फिकवैनसी सर्चकिंग डिवाइस कोड
23. तीन गाडी लाँक 
24. 7 रिमोट चाबी
25. 26 साधारण चाबियाँ 
26. 21 पैकेट विभिन गाडियो के सैन्सर चिप
27. 2 पाने 
28. 5 चाबी 
29. 1 सुम्भी
30. 2 हथोडी 
31. 1 छेनी 
32. 1 टी
33. 2 तार कटर 
34. 1 रेती 
35. 1 मल्टी प्लाश
36. 1 साधारण प्लास
37. 2 टैस्टर
38. 1 हेवी मैगनेट
पूछताछ कर विवरण 
अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि  गिरफ्तार किये हुये अभियुक्तगण एक शातिर गिरोह का हिस्सा है यह गिरोह  दिल्ली , उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश अन्य राज्यों  में सक्रिय है इसके सदस्य अन्तर्राज्यीय स्तर के शातिर चोर है जो विभिन्न प्रांतो से चार पहिया वाहनों की चोरी करते है और चोरी करने के पश्चात देश के विभिन्न कोनो में जगह-जगह मनमाफिक रेट पर बेच देते है। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद हुये है जिसके संबंध में पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इन उपकरण का प्रयोग हम चार पहिया वाहनों को चुराने के लिए करते है । इन उपकरण से हम चार पहिया वाहनों के लॉक को तोडने में तथा वाहनों की डुपलीकेट चाबी बनाने में प्रयोग करते है। 

अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण दिल्ली, नोएडा , गाजियाबाद व अन्य स्थानों से चार पहिया वाहनो की चोरी करते है तथा इनके पास key programming pad होता है जिसे ये ऑनलाईन मंगवाते है जिसका प्रयोग कर गाडी की ECM(Electronic content management) मशीन को Reprogramme कर लेते है जिससे नया की-मोड जनरेट करने के बाद गाडी की डुपलीकेट चाबी बना लेते है जिससे पूरी गाडी इनके कंट्रोल में हो जाती है इन सब कार्यवाही में 5-10 मिनट का समय लगता है।   इनके द्वारा चाबी  अपने पास गाडियो के लॉक तोडने तथा डुपलीकेट चाबी बनाने के उपकरण भी साथ रखते है जिससे अभियुक्तगण आसानी से वाहन चोरी कर सके । अभियुक्तगण वाहन चोरी करने के पश्चात चोरी किये गये वाहनो की नंबर प्लेट आदि हटा देते है तथा गाडी को 2-3 दिनो के लिए किसी सुरक्षित स्थान पार्किंग अथवा सुनसान स्थान पर खडा कर देते है अभियुक्तगण गाडियों के उपकरणों की अच्छी जानकारी रखते है तथा मैकेनिक है।

चोरी की गयी गाडियों के फर्जी प्रपत्र व नंबर प्लेट आदि तैयार होने के उपरान्त गाडी को लेकर बेचने के लिए जाते है चूंकि गाडी में फर्जी नंबर प्लेट के प्रपत्र होते है तथा गाडी को ठीक करने के उपकरण भी अपने साथ रखते है कही पुलिस चैकिंग या पूछताछ होने पर अपने आपको मैकेनिक बताकर या गाडी के प्रपत्र दिखाकर गाडी को बॉर्डर अथवा पुलिस चैकिंग से पास करा लेते है। इसके अतिरिक्त जब चोरी का वाहन लेकर निकलते है तो आगे-आगे इनके सदस्य चलते रहते है जो पुलिस चैंकिग आदि के संबंध में इनको व्हाटस्प से सूचना दे देते है तथा अचानक पुलिस आने पर गाडी खराब होने के बहाना बनाकर गाडी के नीचे लेटकर गाडी को ठीक करने की एक्टिंग करने लग जाते है । ।

ये लोग  कुछ दिन चोरी किये गये वाहन को अपने पास रखकर मौका पाकर वाहनों को अलग-अलग प्रदेशो में बेच देते है चोरी किये गये वाहनों के खरीददार पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, चेन्नई  व नार्थ-ईस्ट आदि प्रदेशो के होते है।