Bahraich 20 स्कूली वाहनों का पंजीकरण निरस्त
बहराइच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से समय पूरा होने के बाद भी जिले के स्कूलों में संचालित 20 वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। जबकि फिटनेस समाप्त होने वाले 116 स्कूली वाहनों के स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है।
Bahraich 20 स्कूली वाहनों का पंजीकरण निरस्त
बहराइच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से समय पूरा होने के बाद भी जिले के स्कूलों में संचालित 20 वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। जबकि फिटनेस समाप्त होने वाले 116 स्कूली वाहनों के स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से हादसों को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं।
जिसके तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन की ओर से वाहन स्वामियों के विरुद्ध जिले में कार्रवाई की गई है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिले में 20 स्कूली वहां ऐसे संचालित हो रहे हैं, जिनकी समय सीमा पूरी हो चुकी है। जिस पर इन सभी वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिना फिटनेस के वाहनों का संचालन किया जा रहा। एआरटीओ ने बताया कि फिटनेस समाप्त 116 वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के द्वारा 7 दिन में वाहन स्वामियों और स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है।
जवाब न मिलने पर इन सभी वाहनों का भी पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।