व्यापारी नेता पर सभासद को नगर पालिका में जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप
अनूपशहर: अनूपशहर नगर पालिका के वार्ड 17 के सभासद दिलीप भारद्वाज ने एक व्यापारी नेता पर नगर पालिका में दिखने पर जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी।

व्यापारी नेता पर सभासद को नगर पालिका में जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप
अनूपशहर: अनूपशहर नगर पालिका के वार्ड 17 के सभासद दिलीप भारद्वाज ने एक व्यापारी नेता पर नगर पालिका में दिखने पर जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।
अब समझिये पूरा मामला
सभासद दिलीप भारद्वाज ने बताया कि वह 23दिसम्बर की सांयकाल पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह की जयंती मनाये जाने की नगरपालिका की सूचना पर अपने साथी सभासद पति चेतन शर्मा के साथ नगरपालिका कार्यालय गया हुआ था। आरोप है कि कार्यक्रम के समापन के बाद वहां मौजूद कस्बा निवासी व्यापारी मनीष ने सभासदों के बारे में आपत्तिजनक बातें कहीं।जिस पर विरोध जताने पर आरोपी ने गाली गलौच की तथा नगरपालिका आने पर जिंदा जलाकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह पूरे शहर का मालिक है तथा नगर पालिका उसके इशारे पर नाचती है। आरोपी अपने आप को व्यापार मंडल का अध्यक्ष बताता है।
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सभासद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कारवाई शुरू कर दी है। अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने बताया कि नगरपालिका परिसर में इस प्रकार की किसी घटना होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में ट्रेनी क्षेत्राधिकार एवं कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह ने बताया कि सभासद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच प्रारंभ कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।