कानपुर हिंसा मामले में नौ और उपद्रवी गिरफ्तार
कानपुर, 06 जून । कानपुर नगर के बेकनगंज इलाके में जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने के दौरान भड़की हिंसा के मामले में सोमवार को और नौ उपद्रवी पकड़े गए।
कानपुर, 06 जून (कानपुर नगर के बेकनगंज इलाके में जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद कराने के
दौरान भड़की हिंसा के मामले में सोमवार को और नौ उपद्रवी पकड़े गए।
इस मामले में अब तक कुल 38 लोगों की
गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि हिंसा भड़काने की घटना में 36 लोगों पर नामजद समेत 1000
अज्ञात लोगों पर कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। इस मामले के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी सहित 29
लोगों को रविवार तक दबोच लिया गया था। आज दबिश देकर नौ और उपद्रवियों को पकड़ा गया है। इस तरह से
अब तक कुल 38 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सीसीटीवी से चिह्नित हो रहे उपद्रवियों की गिरफ्तारी के
लिए कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
ज्वाइंट पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, आईपीएस अजयपाल शर्मा लगातार इलाके में शांति व्यवस्था कायम
करने के लिए भारी पुलिस बल और आरएएफ जवानों के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं। इसके साथ ड्रोन के जरिए
बेकनगंज, चमनगंज, बजरिया, अनवरगंज, कर्नलगंज इलाकों में निगरानी रखी जा रही है।