संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में मिला युवक का शव
खानपुर :- थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। पास में ही उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी हुई थी। लोगों ने शव देखा तो जानकारी पुलिस को दी।
संदिग्ध परिस्थितियों में खाई में मिला युवक का शव
खानपुर :- थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। पास में ही उसकी क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी हुई थी। लोगों ने शव देखा तो जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णा नगर निवासी 22 वर्षीय लोकेश पुत्र प्रदीप शनिवार को खानपुर थाना क्षेत्र के पाली प्रतापपुर गांव में अपनी मौसी के घर माता रानी के जागरण में उपस्थित होना था।
खानपुर- लखावटी रोड पर पाली प्रतापपुर गांव से पहले खाई में उसका शव पड़ा मिला। रविवार की सुबह कुछ युवक वहां से गुजर रहे, उनकी नजर युवक के शव पर पड़ी। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाई से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने छानबीन करने व लोगों से पूछताछ के आधार पर इसकी युवक की शिनाख्त हो सकी। प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा का कहना है कि खाई में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।