गैर समुदाय के युवक का एक तरफा प्यार:जन सेवा केंद्र से लौट रही युवती के साथ की छेड़छाड़

अनूपशहर: अनूपशहर में गैर समुदाय के युवक द्वारा युवती को फोन पर बात ना करने पर जान से मारने एवं मुंह पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है

गैर समुदाय के युवक का एक तरफा प्यार:जन सेवा केंद्र से लौट रही युवती के साथ की छेड़छाड़

अनूपशहर में गैर समुदाय के युवक का एक तरफा प्यार:जन सेवा केंद्र से लौट रही युवती के साथ की छेड़छाड़

पोषित कुमार(आज का मुद्दा)


अनूपशहर: अनूपशहर में गैर समुदाय के युवक द्वारा युवती को फोन पर बात ना करने पर जान से मारने एवं मुंह पर तेजाब फेंकने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।


 अब समझिए पूरा मामला


पुलिस को दी तहरीर मे पीड़िता ने बताया कि उसकी मां सेफ सफ मार्केटिंग का व्यवसाय करती है जिसके बारे में जानकारी देने के लिए कस्बा निवासी सलमान को अपने घर पर बुलाया था। व्यवसाय संबंधी जानकारी देने के पश्चात आरोपी सलमान को पीड़िता की मां ने अपना नंबर दे दिया। जिसके बाद आरोपी ने फोन मिलाकर पीड़िता को परेशान करना प्रारंभ कर दिया तथा बात करने का दबाब बनाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि कल यानि दिन शनिवार की देर शाम को वह जन सेवा केन्द्र से टेबलेट वितरण प्राप्ति का फार्म भरकर वापस घर जा रही थी।

तभी रास्ते में आरोपी सलमान ने उसे बुरी नियत से पकड़ छेड़छाड़ की। आरोपी ने पीड़िता को फोन पर बात न करने पर जान से मारने एवं मुंह पर तेजाब डालने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है बात करने से मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की तथा वहां से भाग गया। घर पहुंची पीड़िता ने पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे एवं आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।


 क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में ट्रेनिंग सीओ एवं कोतवाली प्रभारी अनूपशहर आयुषी सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले मे जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।