सलैमपुर थाना क्षेत्र के गांव तोडी नगला में पुलिस का तांडव
शिकारपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक महिला के साथ हाथापाई करता नजर आ रहा है, वीडियो सलैमपुर क्षेत्र के गांव तोडी नगला से शनिवार का बताया जा रहा है।

सलैमपुर थाना क्षेत्र के गांव तोडी नगला में पुलिस का तांडव
शिकारपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक महिला के साथ हाथापाई करता नजर आ रहा है, वीडियो सलैमपुर क्षेत्र के गांव तोडी नगला से शनिवार का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक मामले में टप्पल पुलिस द्वारा गांव में दबिश दी गई थी लेकिन उक्त मामले में पहले जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, उन धाराओं में पीड़ित द्वारा बताया कि न्यायालय अलीगढ़ द्वारा अभियुक्ता को जमानत दे दी गई थी।
लेकिन जमानत होने के बाद दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस से मिली भगत करने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया है और बताया गया कि बाद में कोई एक धारा और मामले में जुड़वा दी गई, जिसको लेकर टप्पल पुलिस द्वारा शनिवार को गांव में दबिश दी गई। मौके पर एक महिला पुलिसकर्मी और दो पुरुष पुलिसकर्मी पहुंचे थे।
महिला को पकड़ने के प्रयास में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा भी महिला को पकड़ा गया और महिला के साथ मौके पर मारपीट करने की बात परिजनों द्वारा बताई गई। परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। उधर क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है टप्पल पुलिस द्वारा निम्न बिंदुओं पर जांच करते हुए एक धारा बढ़ाई गई थी
जिसकी पूछताछ के लिए पुलिस सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव टोड़ी नगला आई थी पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है फिर भी जांच की जा रही है जांच के आधार पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी