दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रशंसकों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा तोहफा लेकर आया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रशंसकों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा तोहफा लेकर आया। पिछले पांच महीने से जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दिया है। केजरीवाल को जमानत मिलने से दिल्ली समेत पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बेल देकर देश के लोगों को यह संदेश दिया है कि भारत में संविधान से ऊपर कोई नहीं है। आज सुप्रीम कोर्ट ने कहां है कि सीबीआई ने सिर्फ इसलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया ताकि वह ईडी केस में मिले बेल से बाहर न आ पाएं।

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘आप’’ परिवार को बधाई। मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूं।

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल को किसी गलत काम या भ्रष्टाचार के लिए गिरफ्तार नहीं किया गया था। भाजपा हमसे चुनाव में नहीं जीत पाती और हमारी पार्टी को नहीं तोड़ पाती, इसलिए एक इंश्योरेंस अरेस्ट किया गया, ताकि इस आदमी को जेल में डालने से उनकी पार्टी टूट जाए, उनकी सरकार गिर जाए। लेकिन मैं बाबा साहब, देश के संविधान, सुप्रीम कोर्ट और अभिषेक मनु सिंघवी का धन्यवाद करता हूं। मैं आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता, पार्षद, सांसद और विधायक सभी को बधाई देता हूं कि ऐसे संकट के समय में, जब भाजपा अपनी पूरी ताकत और कुचक्र के साथ उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही थी, तब भी वे टूटे नहीं, झुके नहीं, हटे नहीं, और सच्चाई के साथ लगे रहे। सच्चाई की जीत हुई है। हम बहुत खुश हैं। बात सिर्फ केजरीवाल की नहीं है, इससे आने वाले समय में सच्चाई के लिए लड़ने वालों को ताकत मिलेगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह हम सबके लिए बेहद भावुक पल है। हमारे बड़े भाई, मित्र, और गुरु अरविंद केजरीवाल को इस तरह से जेल में डाला जाना, सबके लिए बहुत दुखद क्षण था। एक-एक कार्यकर्ता के लिए यह बेहद दुखी करने वाला पल था। लोग उनके लिए रोए हैं, उन्होंने केजरीवाल के लिए प्रार्थनाएं की हैं। आज उनकी दुआएं सफल हुई हैं। मैं उनका और ईश्वर का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी सुनी। अब सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होंगी। हम सभी अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे, उनके माता-पिता से आशीर्वाद लेंगे और भाभीजी से मिलेंगे।

वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि झूठ और साज़िशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को नमन करता हूं। जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था।पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई.। ‘‘आप’’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी को माननीय सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। केजरीवाल जी को मिली जमानत ने साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता। इन्कलाब जिंदाबाद।

‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश के तानाशाह तो झुकाने का काम किया। इस तथाकथित आबकारी मामले में कहीं कुछ नहीं मिला। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कुछ नहीं मिला। भाजपा और मोदी सरकार ने झूठ का पहाड़ खड़ा करके, ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश की लेकिन वो भूल गए कि सच की जीत होती है और अन्याय का अंत होता है। तानाशाही का अंत होता है। अरविंद केजरीवाल बाहर आ रहे हैं।

अब हम हरियाणा और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में मजबूती से जुटेंगे। इस तानाशाह सरकार का अंत होगा, अब इसका अंत नजदीक आ चुका है।