गृह मंत्री अमित शाह नौ मई को दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे
नई दिल्ली, 08 मई )। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे।
नई दिल्ली, 08 मई (। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय असम दौरे
पर रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर जाएंगे,
नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घटन करेंगे और हिमंता बिस्व सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर
आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि शाह अपने असम दौरे की शुरुआत मनकछार में सोमवार को बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी)
जाकर और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से संवाद के साथ करेंगे। उन्होंने
कहा कि इसके बाद गृह मंत्री सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के केंद्रीय भंडार और कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे तथा
तामुलपुर में खादी एवं ग्रामीण उद्योग उत्पादों की शुरुआत करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को वह जनगणना कार्यालय और गुवाहाटी के नजदीक अमीनगांव में
एसएसबी की इमारत का उद्घाटन करेंगे। शाह गुवाहाटी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और नेशनल फॉरेंसिक
यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को गृह मंत्री असम पुलिस की परेड का
निरीक्षण करेंगे और असम पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों व जवानों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। उन्होंने
कहा कि दोपहर बाद शाह का गुवाहाटी में हिमंता बिस्व सरमा सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह
में शामिल होने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह शहर में पुलिस आयुक्तालय भवन की आधारशिला रखेंगे।